मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 4 जुलाई को अनूपपुर जिले के कोतमा नगर और सिंगरौली जिले के सरई का दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 3:30 बजे कोतमा हेलीपैड पर पहुंचेंगे और निर्धारित कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद शाम 5 बजे रीवा एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।
अनूपपुर जिले के कोतमा में मुख्यमंत्री 10 विभागों के 61 कार्यों का भूमिपूजन करेंगे, जिनकी अनुमानित लागत ₹365.39 करोड़ है। इनमें मध्य प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के 28 कार्य, राज्य शिक्षा केंद्र के 21 कार्य, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के 3, लोक शिक्षण विभाग के 2 और लोक निर्माण विभाग के भी 2 कार्य शामिल हैं। इसके अलावा जल संसाधन, राजस्व, जनजातीय कार्य, भवन विकास निगम और केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के एक-एक कार्यों का भी भूमिपूजन होगा।
इसी कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री 9 विभागों के 53 पूर्ण कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे। इन कार्यों की कुल लागत ₹77.92 करोड़ है। इसमें लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 35 कार्य, मध्य प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के 6 कार्य, जल संसाधन विभाग के 3 कार्य और जनजातीय कार्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के 2-2 कार्य शामिल हैं। तकनीकी शिक्षा, उच्च शिक्षा और मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा विभाग के एक-एक कार्य का भी लोकार्पण किया जाएगा।
कुल मिलाकर अनूपपुर जिले को ₹443.31 करोड़ की लागत से 114 विकास कार्यों की सौगात मिलने जा रही है।
इसी दिन मुख्यमंत्री सिंगरौली जिले के सरई भी पहुंचेंगे, जहां वे सीएम राइज स्कूल परिसर में आयोजित सशक्त महिला एवं जनजाति गौरव सम्मेलन में भाग लेंगे। इसके साथ ही जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों — चितरंगी, सिंगरौली, देवसर और धोहनी — में ₹500 करोड़ से अधिक लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे।
चारों विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले कार्यों में चितरंगी में ₹111 करोड़, सिंगरौली में ₹205 करोड़, देवसर में ₹113 करोड़ और धोहनी में ₹151 करोड़ रुपए की परियोजनाएं शामिल हैं। इन विकास कार्यों में मुख्य रूप से शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य, पेयजल और अधोसंरचना से संबंधित योजनाएं शामिल हैं।
मुख्यमंत्री के इस दौरे को लेकर प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। देवसर विधायक राजेन्द्र मेश्राम, कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला, एसपी मनीष खत्री और जिला पंचायत सीईओ गजेन्द्र सिंह नागेश ने कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। कलेक्टर ने बैरिकेडिंग, बैठक व्यवस्था, पेयजल, अग्निशमन, पार्किंग और सुरक्षा संबंधी सभी इंतजामों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा सभी विकास कार्यों की शिलापट्टिकाओं को भी समय पर तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।
तैयारियों में संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डेय, एसडीएम देवसर अखिलेश सिंह, एसडीएम माड़ा राजेश शुक्ला, नगर निगम आयुक्त डी.के. शर्मा, डिप्टी कलेक्टर माइकेल तिर्की, देवेन्द्र द्विवेदी और तहसीलदार सरई चंद्रशेखर मिश्रा सहित प्रशासनिक अमला पूरी तरह जुटा हुआ है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों, महिलाओं और जनजातीय समुदाय की भागीदारी अपेक्षित है।
PUBLICFIRSTNEWS.COM
