उत्तर प्रदेश। रायबरेली जिले के डलमऊ थाना क्षेत्र के घुरवारा गांव में 7 जुलाई को एक महिला से पर्स लूट की घटना हुई थी। इस वारदात के बाद से तीनों आरोपी फरार चल रहे थे।
अपर पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा ने बताया कि पुलिस को इन बदमाशों के फिर से वारदात करने की सूचना मिली थी। बुधवार देर रात गौतमन का पुरवा इलाके में पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी, तभी तीनों आरोपी बाइक से आते दिखाई दिए।
फायरिंग के बाद पुलिस ने तीनों को दबोचा
पुलिस ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया, तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश दीपक त्रिपाठी के पैर में गोली लग गई, जबकि कन्हैया और राकेश यादव को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
बरामद हुए तमंचे, पर्स और नकदी
पुलिस को तीनों बदमाशों से एक अवैध तमंचा, लूटा गया पर्स, ₹5,820 नकद, दवा की पर्ची, और चाबियों का गुच्छा मिला है। घायल दीपक को डलमऊ सीएससी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाकी दो आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
PUBLICFIRSTNEWS.COM
