विशेष सचिव ने दिए आवश्यक निर्देश
रायबरेली में नगर विकास विभाग के विशेष सचिव महेंद्र बहादुर सिंह ने सदर विधायक अदिति सिंह के आग्रह पर सिटी रिसोर्स सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधूरे कार्यों और निर्माण में हो रही देरी को लेकर अधिकारियों से चर्चा की और स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी कमियों को जल्द दुरुस्त किया जाए। साथ ही उन्होंने बजट में आ रही रुकावटों को भी शीघ्र हल कराने का आश्वासन दिया।
विधायक अदिति सिंह ने उठाईं विकास कार्यों की मांग
सदर विधायक अदिति सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि शहर में कई ऐसे विकास कार्य हैं जो विभिन्न कारणों से रुके हुए हैं। उन्होंने विशेष सचिव के सामने इन सभी समस्याओं को उठाया और जल्द समाधान की उम्मीद जताई। नगर पालिका से जुड़े कई मामलों को लेकर भी बातचीत हुई, जिनमें स्वीकृत योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने की बात कही गई।
जल्द होगा सिटी रिसोर्स सेंटर का उद्घाटन
विशेष सचिव महेंद्र बहादुर सिंह ने स्पष्ट किया कि नगर पालिका और नगर विकास से जुड़ी हर समस्या का समाधान प्राथमिकता पर किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि अधर में लटके सिटी रिसोर्स सेंटर के शेष बचे कार्यों को शीघ्र पूरा कराया जाएगा और इसका उद्घाटन जल्द किया जाएगा। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक विशाल यादव, नगरपालिका ईओ स्वर्ण सिंह समेत अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।
PUBLICFIRSTNEWS.COM
