पब्लिक फर्स्ट । सागर । ब्यूरो रिपोर्ट ।
HIGHLIGHTS FIRST :
- मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने परिवार सहित किया शिवलिंग निर्माण
- श्रावण माह में शिवलिंग निर्माण का धार्मिक और पर्यावरणीय महत्व
- विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति, श्रद्धालुओं का उत्साह
सागर, 14 जुलाई 2025। वैदिक वाटिका मकरोनिया में आयोजित तीन दिवसीय पार्थिव शिवलिंग निर्माण रुद्र महायज्ञ एवं शिव महापुराण कथा में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने अपने परिवार के साथ भाग लिया। मंत्री राजपूत ने सभी श्रद्धालुओं के साथ मिलकर शिवलिंग निर्माण किया और कहा कि मिट्टी के शिवलिंग निर्माण से न केवल आत्मा की पवित्रता बढ़ती है, बल्कि यह प्रकृति से जुड़ाव का भी प्रतीक है।
उन्होंने बताया कि श्रावण माह में शिवलिंग निर्माण और पूजा से भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है, जिससे जीवन में सुख-शांति और समृद्धि आती है। इस अवसर पर मंत्री राजपूत ने पंडित श्री केसव गिरी महाराज से आशीर्वाद लिया और सांसद डॉ लता वानखेड़े सहित आयोजन समिति को शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री पं. गोपाल भार्गव, सांसद राहुल सिंह लोधी, विधायक निर्मला सप्रे, पूर्व विधायक अरूणोदय चैबे, पूर्व महापौर अभय दरे सहित कई जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और हजारों श्रद्धालु उपस्थित रहे।
publicfirstnews.com
