लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार शाम किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) में दो नए भवनों का लोकार्पण और तीन भवनों का शिलान्यास करेंगे। केजीएमयू प्रवक्ता प्रो. केके सिंह के अनुसार कार्डियोलॉजी भवन और ऑर्थोपेडिक सुपर स्पेशियलिटी सेंटर का उद्घाटन किया जाएगा, जबकि जनरल सर्जरी विभाग के नए भवन, प्रशासनिक भवन और ट्रॉमा-2 भवन का शिलान्यास किया जाएगा।

300 बेड वाला जनरल सर्जरी विस्तार भवन होगा आधुनिक

केजीएमयू में जनरल सर्जरी विभाग का 300 बेड की क्षमता वाला नया भवन 9.62 एकड़ में तैयार किया जाएगा। 37128.76 वर्गमीटर में बनने वाले इस विस्तार भवन पर लगभग 315 करोड़ रुपये खर्च होंगे। यह 11 मंजिला भवन होगा, जिसमें दोमंजिला अंडरग्राउंड पार्किंग, 12 अत्याधुनिक ऑपरेशन थियेटर (एक रोबोटिक और 11 मॉड्यूलर), लैप्रोस्कोपिक सिस्टम से युक्त 6 ओटी, ऑडिटोरियम और अन्य कई आधुनिक सुविधाएं होंगी।

दोगुनी होगी कार्डियोलॉजी विभाग की क्षमता

लारी कार्डियोलॉजी विभाग में नया भवन बनकर तैयार है, जिसकी शुरुआत से दिल के मरीजों के इलाज की क्षमता दोगुनी हो जाएगी। नया 10 मंजिला भवन तैयार है, जिसमें छह मंजिलों पर मरीजों को इलाज की सुविधा मिलेगी। ICU बेड की संख्या 84 से बढ़कर 180 हो जाएगी, जबकि चार मंजिलों पर मल्टीलेवल पार्किंग की सुविधा उपलब्ध होगी।

ऑर्थोपेडिक सुपर स्पेशियलिटी सेंटर में 340 बेड

केजीएमयू का नया ऑर्थोपेडिक सुपर स्पेशियलिटी सेंटर 340 बेड की सुविधा से लैस होगा। इसमें ऑर्थोपेडिक सर्जरी, स्पोर्ट्स मेडिसिन और पीडियाट्रिक ऑर्थोपेडिक विभाग स्थानांतरित किए जाएंगे। भवन में 24 प्राइवेट रूम, 24 ICU, 8 ऑपरेशन थियेटर, MRI, CT स्कैन, एक्स-रे, पैथोलॉजी, सस्ती दवाओं की दुकान, डॉक्टरों के कक्ष, बेसमेंट पार्किंग और कैंटीन की सुविधा होगी।

ट्रॉमा-2 से गंभीर मरीजों को मिलेगी राहत

केजीएमयू में ट्रॉमा सेंटर फेज-2 के निर्माण से गंभीर मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी। इस पर 296 करोड़ रुपये की लागत प्रस्तावित है और इसमें 500 बेड की सुविधा होगी। सड़क हादसों के मरीजों को इसमें भर्ती किया जाएगा। वर्तमान ट्रॉमा सेंटर की क्षमता 466 बेड है, और रोजाना 30-40 मरीजों को बेड की कमी के चलते वापस लौटाना पड़ता है।

नया प्रशासनिक भवन करेगा कार्यों को सुगम

केजीएमयू में कुलसचिव कार्यालय के बगल में प्रस्तावित प्रशासनिक भवन से विश्वविद्यालय के प्रशासनिक कार्यों को तेजी और दक्षता मिलेगी। नए भवन का निर्माण कार्य भी सीएम योगी के द्वारा शिलान्यास के तहत शुरू किया जाएगा।

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.

Comments are closed.