पब्लिक फर्स्ट। उज्जैन। अमृत बैंडवाल ।

उज्जैन रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब एक युवक ट्रेन में चढ़ने के दौरान फिसल गया और बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया। यह साहसी बचाव रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के एक जवान की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई के कारण संभव हो पाया।

क्या हुआ था घटनास्थल पर?

फरीदाबाद से उज्जैन महाकाल के दर्शन के लिए आए यात्री धर्मवीर हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस के जनरल कोच में जल्दबाज़ी में चढ़ने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान उनका संतुलन बिगड़ गया और वे ट्रेन के दरवाज़े से फिसलकर नीचे गिरने लगे। इस खतरनाक स्थिति में धर्मवीर का जीवन खतरे में पड़ गया था।

RPF जवान बना मसीहा

ड्यूटी पर तैनात रेलवे पुलिस के सहायक उप निरीक्षक शिव सिंह बघेल ने न केवल तत्परता दिखाई, बल्कि अद्भुत साहस का परिचय देते हुए चलती ट्रेन से लटक रहे धर्मवीर को समय रहते खींचकर सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इस वीरता से एक संभावित गंभीर हादसा टल गया।

लोगों ने की सराहना

घटना के बाद रेलवे स्टेशन पर मौजूद यात्रियों और अधिकारियों ने ASI शिव सिंह बघेल की त्वरित कार्रवाई और बहादुरी की प्रशंसा की। रेलवे विभाग ने भी जवान की सतर्कता को सराहा है और उनके साहसिक कदम को अनुकरणीय बताया है।

puclicfirstnews.com

Share.

Comments are closed.