पब्लिक फर्स्ट। उज्जैन। अमृत बैंडवाल ।

मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे उज्जैन के जीवाजीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत लालबाई-फूलबाई चौराहे पर स्थित नगर निगम के पुराने कांजी हाउस की दीवार अचानक गिर गई। लगातार हो रही बारिश के चलते यह जर्जर दीवार भरभराकर गिरी, जिसकी चपेट में वहां खड़ी एक कार और स्कूटी आ गईं। हादसे में वाहनों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।

CCTV कैमरे में कैद हुई घटना

दीवार गिरने की यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है, जो हादसे की गंभीरता को दर्शाती है। गनीमत रही कि घटना के समय वहां कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, जिससे जनहानि नहीं हुई।

बच्चों के खेलने की जगह, बारिश ने बचा ली जान

स्थानीय निवासी नमन सिंह भदौरिया ने बताया कि यह गली अक्सर बच्चों के खेलने का स्थान रहती है। यदि बारिश नहीं होती, तो बच्चे वहां खेल रहे होते और हादसा जानलेवा हो सकता था।

प्रशासन मौके पर, नगर निगम पर उठे सवाल

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों का जायजा लिया। दीवार गिरने के कारण हुए नुकसान का आकलन शुरू कर दिया गया है।

वहीं, क्षेत्रवासियों ने नगर निगम की लापरवाही पर नाराजगी जताई है और मांग की है कि शहर में स्थित पुराने व जर्जर भवनों और दीवारों की जल्द से जल्द मरम्मत कराई जाए।

आमजन की सुरक्षा बनी चिंता का विषय

यह घटना उज्जैन नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रही है। समय रहते अगर ऐसे ढांचों की जांच और मरम्मत की जाए, तो भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सकता है।

publicfirstnews.com

Share.

Comments are closed.