पब्लिक फर्स्ट। सेहोरे / मध्यप्रदेश ।ब्यूरो ।
कुबेरेश्वर धाम में चल रही विशाल कांवड़ यात्रा में दो दिन के भीतर चार श्रद्धालुओं की मौत की दुखद खबर सामने आई है। यह यात्रा प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के नेतृत्व में आयोजित की जा रही है, जिसमें देशभर से लगभग ढाई लाख श्रद्धालु शामिल हुए हैं।
मंगलवार और बुधवार को दो नई मौतों की पुष्टि हुई है। मृतकों में चतुर सिंह (50) गुजरात से और ईश्वर सिंह (65) हरियाणा से थे। एक की मौत मंदिर परिसर में चक्कर खाकर गिरने से, जबकि दूसरे की होटल के बाहर खड़े-खड़े गिरने से हुई।
इससे पहले भगदड़ जैसी स्थिति में दो महिला श्रद्धालु — जसवंती बेन (56) गुजरात और संगीता गुप्ता (48) उत्तर प्रदेश — की जान चली गई थी। इसके अतिरिक्त कई श्रद्धालु घायल हुए हैं। भोपाल-इंदौर हाईवे पर सुनीता नामक महिला घायल हुई और मथुरा व नागपुर की कई महिलाएं बेहोश होकर गिर पड़ीं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
यात्रा सीवन नदी से शुरू होकर 11 किलोमीटर की दूरी तय करती है। लेकिन श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़, गर्मी और संगठित व्यवस्था की कमी के कारण कई स्थानों पर भगदड़, घुटन और अव्यवस्था की स्थिति बनी रही। प्रशासन ने पहले से सुरक्षा व्यवस्था की घोषणा की थी, लेकिन ज़मीनी स्तर पर भारी चूक दिखी।
कलेक्टर ने ट्रैफिक डायवर्जन और स्कूल बंद करने के निर्देश दिए हैं। हाईवे पर देर रात से लंबा जाम लगा हुआ है।
इस बीच, पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि श्रावण मास में भगवान शिव और माता पार्वती पृथ्वी पर निवास करते हैं, और इस माह में पूजा, उपवास व सेवा का विशेष फल प्राप्त होता है। उन्होंने श्रद्धालुओं से धैर्य और संयम बनाए रखने की अपील की।
