मुरादाबाद, 6 अगस्त 2025। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद में ₹79 करोड़ की लागत से निर्मित अटल आवासीय विद्यालय का उद्घाटन किया और इस अवसर पर विपक्षी दलों को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि “तुष्टीकरण से सरकार चलाने वाले आज घर के हैं न घाट के। भाजपा की योजनाएं किसी वर्ग विशेष के लिए नहीं, हर नागरिक के संतुष्टिकरण पर आधारित हैं।”

कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने कहा,

“समाजवादी पार्टी ने कभी शिक्षा को नकल, अराजकता और जातिवाद का अड्डा बना दिया था, लेकिन आज वही लोग संतुष्टिकरण को लेकर परेशान हैं। हमारी सरकार ईमानदार शिक्षा व्यवस्था, संस्कार, और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने का काम कर रही है।”

उन्होंने यह भी कहा कि पहले की सरकारों में श्रमिकों के कल्याण को नजरअंदाज कर उनका पैसा बंदरबांट में बर्बाद किया जाता था, जबकि आज वही धन श्रमिकों के बच्चों की शिक्षा और भविष्य संवारने में उपयोग हो रहा है।

खास घोषणाएं (CM Announcements)
• रक्षा बंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी व स्वतंत्रता दिवस की दी शुभकामनाएं।
• 8–10 अगस्त तक बहनों को रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा सुविधा।
• कक्षा 12 के बाद मेडिकल, IIT जैसी उच्च शिक्षा का भी खर्च सरकार उठाएगी।

शिक्षा का नया मॉडल: अटल आवासीय विद्यालय

सीएम योगी ने अटल विद्यालय को एक ऐसा ‘संस्कार केंद्र’ बताया जहां अनुशासन, शिक्षा और आत्मनिर्भरता एक साथ पनपेंगे। यह विद्यालय 13.5 एकड़ में फैला है, जिसमें
• 28 स्मार्ट क्लासरूम
• 11 लैब्स, 6 ट्यूटोरियल रूम
• 1000 छात्रों की आवासीय क्षमता
• 300-300 बेड वाले सीनियर हॉस्टल,
• 200-200 बेड वाले जूनियर हॉस्टल
• 30 फैमिली फ्लैट, प्रिंसिपल आवास,
• 100 KW ऊर्जा संरक्षण सिस्टम,
• बालक-बालिकाओं के लिए अलग मेस की सुविधा है।

बॉक्स 1: बच्चों से सेल्फी, ऑटोग्राफ और चॉकलेट

सीएम योगी ने विद्यालय परिसर में बच्चों से मुलाकात की, उनसे बात की, खुद चॉकलेट बांटे, ऑटोग्राफ दिए, और अंत में उनके साथ सेल्फी भी खिंचवाई।

विपक्ष पर तीखा हमला

सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा –

“जब ‘ग से गणेश’ पढ़ाया गया, तब सपा ने कहा था ‘ग से गधा’। उन्होंने गणपति का भी अपमान करने में संकोच नहीं किया।”
उन्होंने कहा कि आज सपा को PDA (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) की चिंता सताने लगी है, लेकिन उनके कार्यकाल में शिक्षा और प्रशासन में माफियाओं का बोलबाला था।

गौरवशाली उत्तर प्रदेश

सीएम योगी ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश
• ‘वन डिस्ट्रिक्ट, वन मेडिकल कॉलेज’
• ‘एक जनपद एक उत्पाद’
• ‘ऑपरेशन कायाकल्प’
जैसी योजनाओं के जरिए विकास, विरासत और शिक्षा के मॉडल के रूप में उभर रहा है।

publicfirstnews.com

Share.

Comments are closed.