पब्लिक फर्स्ट। भोपाल । ब्यूरो।

केंद्रीय कृषि, किसान कल्याण एवं ग्रामीण विकास मंत्री और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में देशभर के युवा इन्फ्लुएंसर्स के साथ संवाद किया। इस विशेष मुलाकात में भोपाल के युवा कंटेंट क्रिएटर विशाल कुमार शर्मा सहित कई सोशल मीडिया क्रिएटर्स मौजूद रहे।

बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “स्वदेशी अपनाओ” अभियान पर चर्चा हुई। शिवराज सिंह चौहान ने युवाओं से अपील की कि वे अपने प्लेटफॉर्म के माध्यम से स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा दें और समाज को आत्मनिर्भर भारत की दिशा में प्रेरित करें।

इन्फ्लुएंसर्स ने भी इस पहल का समर्थन करते हुए सोशल मीडिया का सकारात्मक उपयोग करने और स्वदेशी उत्पादों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम का समापन केंद्रीय मंत्री के साथ इन्फ्लुएंसर्स की समूह तस्वीर और उत्साहपूर्ण संदेशों के साथ हुआ।

publicfirstnews.com

Share.

Comments are closed.