मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पन्ना को भगवान की प्रिय धरती बताते हुए कहा—“सारा प्रदेश एक तरफ, पन्ना एक तरफ।”
उन्होंने बुंदेलखंड की वीरता का बखान करते हुए कहा—“यहाँ जिंदगी जीने की असली मर्दानगी मिलती है। पाकिस्तान से पूछ लो ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का मतलब, मोदी जी के रहते बहनों के सिंदूर पर कोई हाथ नहीं डाल सकता।”
CM ने कांग्रेस पर तीखा वार किया—“हिंदू गाली खाने के लिए नहीं है। यह राम-कृष्ण की धरती है, कंस-रावण पनप नहीं सकते। 20 साल से जनता कांग्रेस को बाहर कर रही है।”
प्रमुख घोषणाएँ
• लाडली बहना योजना – 2028 तक ₹3000 प्रतिमाह।
• युवाओं को रोजगार देने वाला बनाने का संकल्प।
• हर वंचित को पक्का मकान, सस्ता सामान देने का वादा।
• 1 लाख पदों पर भर्ती, 22,500 पुलिस पद हर साल भरे जाएंगे।
पन्ना के लिए बड़ी सौगात
• ₹106 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन।
• जल्द पन्ना मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन।
• रेल कनेक्टिविटी, स्थायी हेलीपैड और स्टेडियम का निर्माण।
• 25,000 हेक्टेयर भूमि सिंचाई के लिए उद्वहन योजना।
• वृंदावन और देवेंद्रनगर बांध का विस्तार।
• देवेंद्रनगर में 30 बिस्तरों का अस्पताल और नया महाविद्यालय।
• अमानगंज को ब्लॉक का दर्जा मिलेगा।
CM ने लोगों से अपील की—“अपनी जमीन मत बेचना, बुंदेलखंड पंजाब-हरियाणा को पीछे छोड़ेगा।”
publicfirstnews.com
