पब्लिक फर्स्ट। उज्जैन। अमृत बैंडवाल ।

प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा ने शुक्रवार को उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल के दर्शन किए और विधिवत पूजा-अर्चना की।

आशुतोष राणा ने नंदी हॉल में बैठकर करीब 15 मिनट तक भगवान शिव की आराधना की और इस दौरान उन्होंने शिव तांडव स्तोत्र का पाठ भी किया। बाबा महाकाल के दर्शन उन्होंने चांदी की द्वार से किए।

मंदिर समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जुनवाल ने अभिनेता का स्वागत करते हुए उन्हें शाल, श्रीफल और दुपट्टा भेंटकर सम्मानित किया। पूजा का आयोजन पं. जितेंद्र शर्मा और पं. दिनेश त्रिवेदी ने कराया। इस अवसर पर मंदिर समिति सदस्य आशीष फलवाड़ भी मौजूद रहे।

आशुतोष राणा पहले भी कई बार बाबा महाकाल के दर्शन कर अपनी गहरी आस्था व्यक्त कर चुके हैं। स्थानीय भक्तों और श्रद्धालुओं ने भी उनके साथ मंदिर में मौजूद रहकर पूजा-अर्चना की।

publicfirstnews.com

Share.

Comments are closed.