पब्लिक फर्स्ट ।ओरछा। उदय अवस्थी।

छतरपुर जिला अस्पताल से हत्या के प्रयास के विचाराधीन कैदी रविंद्र सिंह परिहार पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। आरोपी ने अस्पताल के कैदी वार्ड का ताला बाहर से लगाकर पुलिसकर्मियों को गहरी नींद का फायदा उठाकर राइफल लेकर भाग निकला।

पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 10 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया है। चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस ने 10 टीमें बनाकर छापेमार कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी पर पहले भी कई गंभीर आरोप हैं और उसकी तलाश तेज कर दी गई है। स्थानीय सुरक्षा बहाल करने के लिए प्रशासन ने विशेष निर्देश दिए हैं।

publicfirstnews.com

Share.
Leave A Reply