राहुल गांधी पिछले कुछ महीनों से वोट चोरी का तथ्यहीन प्रोपेगेंडा फैला रहे- मंत्री श्री विश्वास सारंग
कांग्रेस की राजनीति अब भ्रम और प्रोपेगेंडा तक सीमित-मंत्री श्री विश्वास सारंग
चुनाव आयोग द्वारा चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया को लेकर कांग्रेस द्वारा लगाए जा रहे झूठे आरोपों को सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने शनिवार को मीडिया से चर्चा के दौरान बेबुनियाद बताया। मंत्री श्री सारंग ने कहा कि कांग्रेस लगातार संवैधानिक संस्थाओं पर प्रश्नचिन्ह लगाकर जनता को गुमराह करने का कार्य कर रही है जबकि चुनाव आयोग निष्पक्षता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहा है। आगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस का चुनाव आयोग पर सवाल उठाना उसकी हारी हुई मानसिकता का परिचायक है। चुनाव में हार-जीत जनता के समर्थन से तय होती है। यदि कांग्रेस को प्रक्रिया पर आपत्ति है तो वे शिकायत करें परंतु अब तक न चुनाव आयोग में कोई औपचारिक शिकायत दी गई है न ही अदालत में गए हैं। आगे उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पिछले कुछ महीनों से वोट चोरी का झूठा प्रोपेगेंडा फैलाने में लगे हैं लेकिन उनके दावों में कोई तथ्य नहीं है। राहुल गांधी केवल हार के डर से फेस सेविंग की कोशिश कर रहे हैं। वे इंटरनेशनल मॉडल का सहारा लेकर भ्रम फैलाना चाहते हैं परंतु जिन मॉडलों का हवाला देते हैं वे स्वयं उनके दावों का खंडन कर चुके हैं।
घुसपैठ के मुद्दे पर कांग्रेस पर साधा निशाना
कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों पर निशाना साधते हुए मंत्री सारंग ने कहा कि कांग्रेस देश की एकता और अखंडता को कमजोर करने का काम कर रही है। उनका उद्देश्य है कि देश में घुसपैठ बढ़े, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का सम्मान घटे, और नागरिकों के अधिकारों का हनन हो। मंत्री श्री सारंग ने कहा कि भाजपा सरकार ने घुसपैठियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है और आगे भी करेगी। यदि कांग्रेस वास्तव में घुसपैठ के खिलाफ है तो सामने आए लेकिन वह तो उन्हें संरक्षण देने का काम करती है। मीडिया के माध्यम से सनसनी फैलाना कांग्रेस की पुरानी आदत बन चुकी है।
कांग्रेस के पचमढ़ी प्रशिक्षण सत्र पर तंज
कांग्रेस द्वारा पचमढ़ी में आयोजित होने वाले प्रशिक्षण सत्र पर मंत्री श्री सारंग ने व्यंग्य करते हुए कहा कि 55 साल के युवा राहुल गांधी का मध्यप्रदेश में लाफ्टर शो के लिए स्वागत है। जो सैकड़ों चुनाव हारने का रिकॉर्ड बना चुके हैं वे कांग्रेस नेताओं को जीत का प्रशिक्षण देंगे यह अपने आप में हास्यास्पद है। मंत्री श्री सारंग कहा कि कांग्रेस नेतृत्व को सबसे पहले अनुशासन, संगठन और धरातल की राजनीति का प्रशिक्षण लेने की आवश्यकता है। जो स्वयं अप्रशिक्षित हैं, वे दूसरों को प्रशिक्षण देंगे यह कांग्रेस की विडंबना है।
प्रदेश के सभी पुलिस प्रशिक्षण केंद्रों में पढ़ाया जाएगा गीता का पाठ
मध्यप्रदेश सरकार के निर्णय पुलिस प्रशिक्षण केंद्रों में श्रीमद्भागवत गीता का पाठ का स्वागत करते हुए मंत्री सारंग ने कहा कि गीता जीवन जीने का सार है। यह व्यक्ति को चरित्रवान, कर्तव्यनिष्ठ और राष्ट्रसेवी बनाती है। पुलिस सेवा में आने वाले युवाओं को गीता का ज्ञान नई स्फूर्ति देगा। मंत्री श्री सारंग ने कहा कि प्रदेश सरकार का यह कदम संस्कृति, आस्था और कर्तव्यबोध को मजबूत करेगा। गीता के ज्ञान से युवा नई उमंग और ऊर्जा के साथ प्रदेश की सेवा करेंगे। लेकिन ईटली के संस्कारों में पली-बढ़ी कांग्रेस क्या जाने गीता के सार को।
PUBLICFIRSTNEWS.COM
