शहर में बढ़ते अपराध और गैंगवार की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने सख्ती तेज कर दी है। इसी अभियान के तहत पुलिस ने आज बड़ी सफलता हासिल करते हुए बरगुंडा गैंग के तीन कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया। इन अपराधियों के नाम सूरज यादव, चंचल उर्फ चवन्नी और अर्जुन बरगुंडा बताए गए हैं। शहर में लंबे समय से सक्रिय यह गैंग कई वारदातों में शामिल था और अपराध जगत में इनका नाम खौफ का पर्याय बन चुका था।
एडिशनल एसपी आलोक शर्मा के अनुसार, चिमनगंज मंडी पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए इन तीनों शातिर बदमाशों को दबोच लिया।
इन बदमाशों के खिलाफ शहर के अलग-अलग थानों में 30 से अधिक गंभीर अपराध दर्ज हैं, जिनमें–
- मारपीट
- लूट
- अवैध वसूली
- हथियारबंदी
- डराकर धमकाकर पैसे वसूली
जैसे मामले शामिल हैं।
अक्सर देखा गया है कि बड़े अपराधी स्थानीय लोगों में डर का माहौल बना देते हैं। इसी खौफ को खत्म करने के लिए पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों की सार्वजनिक परेड कराई। थाना क्षेत्र में पुलिस ने इन अपराधियों को लोगों के बीच ले जाकर बताया कि कानून से बड़ा कोई नहीं है।
एडिशनल एसपी आलोक शर्मा ने बताया कि बरगुंडा गैंग लंबे समय से शहर में आतंक फैलाने की कोशिश कर रहा था।
गैंग के और भी सदस्य पुलिस की रडार पर हैं और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की भी उम्मीद है।
पुलिस टीम ने गैंग की गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखकर यह कार्रवाई की और आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे।
PUBLICFIRSTNEWS.COM
