टीकमगढ़ | शहर में कानून-व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। गुरुवार शाम करीब 7 बजे स्टेट बैंक चौराहे पर सरेआम गुंडागर्दी का मामला सामने आया, जहां नशे में धुत युवकों ने एक युवक के साथ बीच सड़क जमकर मारपीट की।

घटना के दौरान चौराहे पर अफरा-तफरी मच गई और कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित रहा। हैरानी की बात यह रही कि मौके पर मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे, किसी ने भी बीच-बचाव करने की हिम्मत नहीं दिखाई।

इस पूरी घटना के कई वीडियो मौके पर मौजूद लोगों ने बना लिए, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि युवक के साथ बेरहमी से मारपीट की जा रही है, जबकि आसपास कोई पुलिसकर्मी मौजूद नहीं है।

मारपीट की सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस को अवगत कराया गया। फिलहाल किसी भी पक्ष की ओर से लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है, हालांकि पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आरोपियों की पहचान करने की प्रक्रिया जारी है। शहर में लगातार बढ़ रही मारपीट और गुंडागर्दी की घटनाओं से आम नागरिकों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.
Leave A Reply