निवाड़ी | नए वर्ष के मौके पर निवाड़ी जिले के सेंदरी गांव स्थित प्रमुख पर्यटन स्थल गढ़कुंडार किला उस समय सुर्खियों में आ गया, जब वहां घूमने आए युवाओं के दो पक्षों के बीच कहासुनी के बाद गाली-गलौज और जमकर मारपीट हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, किसी बात को लेकर शुरू हुई बहस देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाए, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

हैरानी की बात यह रही कि घटना के दौरान मौके पर मौजूद पर्यटन विभाग के चौकीदार मूकदर्शक बने रहे और झगड़ा रोकने का कोई प्रयास नहीं किया। वहीं, आसपास मौजूद लोग भी बीच-बचाव करने की बजाय वीडियो बनाते नजर आए।

बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने घटना की रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी, जो अब तेजी से फैल रही है। हालांकि, मारपीट का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है।

इस मामले में सेंदरी थाना पुलिस का कहना है कि फिलहाल किसी भी पक्ष की ओर से मारपीट को लेकर कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.
Leave A Reply