बड़नगर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने सोयाबीन से भरा चोरी का ट्रक बरामद कर करीब 45 लाख रुपये मूल्य का माल जब्त किया है। इस कार्रवाई को बड़नगर पुलिस की बड़ी सफलता माना जा रहा है।
यह पूरी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक उज्जैन प्रदीप शर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन के निर्देशानुसार तथा अनुविभागीय पुलिस अधिकारी बड़नगर महेंद्र सिंह परमार के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी बड़नगर अशोक पाटीदार के नेतृत्व में की गई
मामले की शुरुआत 25 दिसंबर 2025 को हुई, जब फरियादी नरेंद्र पिता सतीशचंद्र लाठी (उम्र 65 वर्ष) निवासी महात्मा गांधी मार्ग, बड़नगर ने अपने भाई अतुल लाठी के साथ थाना बड़नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई। फरियादी ने बताया कि वह कृषि उपज मंडी बड़नगर में फर्म सतीशचंद्र गिरीशचंद्र के नाम से व्यापार करता है।
फरियादी के अनुसार, मंडी परिसर बड़नगर के सामने उसके गोदाम के बाहर मोरवीनंदन प्रोटीन्स लिमिटेड, नीमच भेजने के लिए 280 कुंटल सोयाबीन से भरा ट्रक खड़ा किया गया था। अज्ञात आरोपियों द्वारा ट्रक सहित सोयाबीन चोरी कर ली गई। चोरी गई सोयाबीन की कीमत लगभग 15 लाख रुपये बताई गई थी।
फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने तत्काल बीएनएस की धारा 303(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने मध्य प्रदेश एवं राजस्थान के विभिन्न संभावित ठिकानों पर मुखबिरों की सूचना के आधार पर दबिश दी, लेकिन शुरुआत में सफलता नहीं मिली।
इसके बाद पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और मोबाइल लोकेशन के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया।
प्रकरण में आगे की जांच के दौरान पुलिस ने धारा 316(2) भी बढ़ाई है। साथ ही ट्रक मालिक से भी पूछताछ की जा रही है।
पूछताछ में आरोपी सूरजमल ने स्वीकार किया कि उसने इससे पहले भीलवाड़ा (राजस्थान) से लोहे के सरिए की चोरी की वारदात को भी अंजाम दिया था। पुलिस आरोपियों से अन्य चोरी की घटनाओं के संबंध में भी पूछताछ कर रही है।
PUBLICFIRSTNEWS.COM
