मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क के विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण को नई गति प्रदान करने के लिए 5 जनवरी को नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की जाएगी।
नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम परिसर में शाम 5 बजे होने वाली इस बैठक में मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की समीक्षा की जाएगी, जिससे केन्द्र और राज्य सरकार के बीच समन्वय और मजबूत होगा तथा आम नागरिकों को बेहतर, सुरक्षित और सुविधाजनक सड़क अवसंरचना उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी।
बैठक में लोक निर्माण विभाग के मंत्री श्री राकेश सिंह, मध्यप्रदेश लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) के अधिकारी उपस्थित रहेंगे। समीक्षा में विशेष रूप से वे परियोजनाएं जिनमें भूमि अधिग्रहण, पर्यावरण एवं वन स्वीकृति या अन्य कारणों से देरी हुई है, उन पर चर्चा कर समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करने पर जोर दिया जाएगा।
वर्तमान में मध्यप्रदेश में NHAI के अंतर्गत 33 और MoRTH-PWD के अंतर्गत 28 परियोजनाएं प्रगतिरत हैं, यानी कुल 61 परियोजनाएं क्रियान्वयन की स्थिति में हैं। बैठक में वार्षिक योजना 2025-26 के तहत प्रस्तावित और प्रगतिरत परियोजनाओं की स्थिति पर भी विचार किया जाएगा, जिससे आगामी वित्तीय वर्ष में परियोजनाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन, गुणवत्ता नियंत्रण और समन्वित निगरानी सुनिश्चित हो सके।
मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्गों की कुल लंबाई 9,300 किलोमीटर से अधिक है, जो राज्य की आर्थिक प्रगति, औद्योगिक विकास, पर्यटन विस्तार और सुगम एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। बैठक में भविष्य की राष्ट्रीय राजमार्ग विकास योजनाओं पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा, जिससे प्रदेश में सड़क कनेक्टिविटी और अधिक व्यापक, सुरक्षित और आधुनिक बन सके।
PUBLICFIRSTNEWS.COM
