विद्यार्थी विज्ञान मंथन 2025-26 का राज्य स्तरीय कैंप (SLC M.P.Region-II, MADHYA BHARAT PRANT ) सफलता पूर्वक सम्पन्न
विद्यार्थी विज्ञान मंथन 2025-26 का राज्य स्तरीय कैंप से 12 विद्यार्थी राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु चयनित
विज्ञान भारती द्वारा आयोजित


विद्यार्थी विज्ञान मंथन 202-526 के राज्य स्तरीय शिविर का आयोजन आज IES PUBLIC SCHOOL BHOPAL स्कूल में किया गया। इस परीक्षा में मध्य भारत प्रान्त के विभिन्न जिलो से आये विद्यार्थियों ने उत्साहू‌पूर्वक प्रतिभागिता की। विद्यार्थियों में वैज्ञानिक अभिरुचि के विकास के उद्‌देश्य से विज्ञान भारती प्रतिवर्ष इस इस परीक्षा का आयोजन करता है। इस परीक्षा में विजयी प्रतिभागियों को अगले चरण के लिए चयनित किया गया। उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि डॉ राजीव दीक्षित जी , उपाध्यक्ष अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान भोपाल एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में डॉ अनिल कोठारी जी, महानिदेशक मध्य प्रदेश विज्ञानं एवं प्रौद्योगिकी परिषद् भोपाल डॉ वंदना मेहता जी राष्ट्रिय अकेडमिक कमेटी, श्री रत्नेश जी कोषाध्यक्ष विज्ञानं भारती की विशेष उपस्थिति रही |
विद्यार्थी विज्ञान मंथन (Vidyarthi Vigyan Manthan) के अंतर्गत मध्य प्रदेश में कुल 24,273 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया। इनमें महाकोशल प्रान्त से 8,752 विद्यार्थी, मालवा प्रान्त से 7,953 विद्यार्थी तथा मध्य भारत प्रान्त से 7,568 विद्यार्थी पंजीकृत हुए। मध्य भारत प्रान्त के चयनित 157 विद्यार्थियों का राज्य स्तरीय शिविर 11 जनवरी 2026 को भोपाल में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। जिसमे से 119 प्रतिभागी ने परीक्षा दी |

इस राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा का परिचय दिया। विद्यार्थियों का परिक्षण 4 चरणों में हुआ जिसमे लिखित परीक्षा में उनकी कक्षा का सलेबस के आधार पर साथ ही भारतीय वैज्ञानिको का आधुनिक विज्ञानं में योगदान पर आधारित प्रश्न उसके साथ भारतीय ज्ञान परंपरा पर विडिओ आधारित प्रशन एवं तार्किक क्षमता मूल्यांकन एवं प्रयोगात्मक गतिविधि द्वारा मूल्याकन किया गया | मूल्याकन आधार पर राष्ट्रिय प्रतियोगिता हेतु प्रत्येक कक्षा के प्रथम एवं द्वतीय विजेता आमंत्रित किया जायेगा जिसकी सूचि निमानुसार है
कक्षा 6 में वार्षिका शाक्य प्रथम एवं अर्चित शुक्ल द्वतीय कक्षा 7 में अहाना पटेल प्रथम एवं आयुष दुबे द्वतीय कक्षा 8 में देवांश मिश्रा एवं अश्मित कोणार कक्षा 9 में आराध्य धोते प्रथम एवं मान्या लाछ्वानी द्वतीय कक्षा 10 में मधु सूदन प्रथम एवं पुन्यवर्धन पाटीदार द्वतीय तथा कक्षा 11 में अर्नव गोयल प्रथम एवं अन्या गुप्ता द्वतीय स्थान प्राप्त किये | ये सभी अब राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुये |
ए हुए अभिभावकों से डॉ राकेश पाण्डेय जी संवाद किया जिसमे विज्ञानं भारती एव उसके विभिन्न आयामों की चर्चा की साथ vvm के विषयं में विस्त्तार से चर्चा की | वैज्ञानिक छात्र संवाद में डॉ कीर्ति सोनी जी ने छात्रों को वैज्ञानिक अभिरुचि के साथ भविष्य की तकिनिकी केसंबंध में संवाद किया |


समापन सत्र सायं 5 बजे से आयिजित किया गया जिसमे मुख्य अतिथि डॉ थल्लाडा भास्कर, निदेशक CSIR AMPRI एवं विशिस्ट अतिथि के रूप में IES स्कूल के डायरेक्टर डॉ अजय सिंह जी के साथ डॉ वंदना मेहता जी राष्ट्रिय टीम VVM एवं विज्ञानं भारती मध्य भारत प्रान्त के सह सचिव डॉ धीरेन्द्र स्वामी जी की विशेष उपस्थित रही जिसमे डॉ थल्लाडा भास्कर जी के छात्रो से संवाद किया एवं उनकी जिज्ञासा का समाधान किया | अंत में विजेताओ को प्रमाण पत्र के साथ स्मृति चिन्ह एवं भारत में विज्ञान की उज्जवल परंपरा पुस्तक भेंट की गयी |
कार्यक्रम को स्क्हरू रूप से संचालित करने में ies स्कूल की तरफ से श्रीमती अनुभा नायक एवं उनकी टीम के साथ विज्ञानं भारती मध्य भारत प्रान्त इकाई के दायित्वान कार्यकर्त्ता डॉ जीतेन्द्र अग्रवाल , डॉ एकता जैन, गौरव मित्तल एवं अन्य सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.
Leave A Reply