मध्य प्रदेश के रतलाम जिले से सामने आया ड्रग्स का यह मामला सिर्फ एक अवैध फैक्ट्री का खुलासा नहीं, बल्कि सियासत, संगठित अपराध और नशे के खतरनाक नेटवर्क की परतें खोलने वाला सनसनीखेज प्रकरण बनता जा रहा है।
कालूखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम चिकलाना में पुलिस ने एमडी ड्रग बनाने की जिस फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है, उसका मालिक कोई आम व्यक्ति नहीं, बल्कि सांसद चंद्रशेखर आज़ाद का करीबी और पूर्व विधानसभा प्रत्याशी दिलावर खान पठान बताया जा रहा है।
lगुरुवार देर रात करीब ढाई बजे पुलिस ने पूरी गोपनीयता के साथ चिकलाना गांव में एक मकान पर छापा मारा। अंदर का नज़ारा देखकर पुलिस अधिकारी भी सन्न रह गए।

करीब 3 करोड़ रुपये का केमिकल,

12 बोर की बंदूक,

91 जिंदा कारतूस,

दो मोर (वन्यजीव अपराध की आशंका) और

चंदन की लकड़ियां बरामद की गईं।

यह बरामदगी बताती है कि मामला सिर्फ नशे तक सीमित नहीं, बल्कि हथियार और वन्यजीव अपराध से भी जुड़ा हो सकता है।

पुलिस ने मौके से 16 लोगों को हिरासत में लिया है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह फैक्ट्री लंबे समय से सक्रिय थी और यहां से तैयार एमडी ड्रग को अलग-अलग राज्यों में सप्लाई किया जा रहा था। केमिकल और मशीनों की मात्रा देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह छोटा-मोटा सेटअप नहीं, बल्कि एक संगठित और पेशेवर ड्रग्स नेटवर्क था।

कौन है दिलावर खान पठान?

जिस मकान में यह फैक्ट्री चल रही थी, वह दिलावर खान पठान का बताया जा रहा है। दिलावर चिकलाना गांव का रहने वाला है और खुद को सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ता के रूप में प्रस्तुत करता रहा है। दिलावर आजाद समाज पार्टी से जुड़ा रहा है। वह यूपी के नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद का करीबी बताया जा रहा है। वर्ष 2023 में जावरा विधानसभा सीट से चुनाव भी लड़ चुका है। पार्टी में वह प्रदेश स्तर का पदाधिकारी भी रह चुका है। अब वही नाम प्रदेश के सबसे बड़े ड्रग्स कांडों में से एक में सामने आना कई सवाल खड़े कर रहा है।

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.
Leave A Reply