भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जनवरी को इंदौर में खेले जाने वाले वनडे मुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट टीम आध्यात्मिक आशीर्वाद लेने बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंच रही है। इसी क्रम में शनिवार तड़के भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे और बाबा महाकाल की दिव्य भस्म आरती में शामिल हुए।

विराट कोहली और कुलदीप यादव सुबह करीब 4 बजे आयोजित भस्म आरती में शामिल हुए। दोनों खिलाड़ी करीब दो घंटे तक महाकाल मंदिर परिसर में मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने नंदी हॉल में बैठकर पूरी श्रद्धा और एकाग्रता के साथ बाबा महाकाल की भस्म आरती के दर्शन किए। आरती के समय दोनों खिलाड़ी शिव भक्ति में लीन नजर आए और नंदी हॉल में बैठकर “ॐ नमः शिवाय” मंत्र का जाप भी किया।

भस्म आरती के पश्चात विराट कोहली और कुलदीप यादव ने गर्भगृह की चौखट से बाबा महाकाल के दर्शन किए और विधिवत रूप से जल अर्पित कर भगवान शिव से आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर में दर्शन के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।

वहीं दूसरी ओर श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से दोनों खिलाड़ियों का सम्मान भी किया गया। समिति ने उन्हें बाबा महाकाल का पावन प्रसाद और तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया। मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने दोनों खिलाड़ियों को आगामी मैच के लिए शुभकामनाएं भी दीं।

गौरतलब है कि इससे एक दिन पहले भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर और बल्लेबाज के.एल. राहुल भी बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंचे थे और उन्होंने भी मंदिर में पूजा-अर्चना की थी।

यह उल्लेखनीय है कि बाबा महाकाल के दरबार में वर्षभर वीआईपी श्रद्धालुओं का आगमन होता रहता है, लेकिन जनवरी माह में क्रिकेट जगत से जुड़ी हस्तियों का विशेष तांता देखने को मिल रहा है। 1 जनवरी को भारतीय महिला क्रिकेट टीम की 9 खिलाड़ी भी बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुई थीं।

18 जनवरी को इंदौर में होने वाले भारत-न्यूजीलैंड के तीसरे वनडे मैच को लेकर उत्साह चरम पर है। ऐसे में माना जा रहा है कि मैच से पहले या बाद में भारतीय टीम के अन्य खिलाड़ी भी बाबा महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन पहुंच सकते हैं।

बाबा महाकाल के दरबार में क्रिकेटरों की यह आस्था न केवल उनकी धार्मिक भावना को दर्शाती है, बल्कि यह भी साबित करती है कि बड़े मुकाबलों से पहले खिलाड़ी आध्यात्मिक शक्ति से मानसिक और आत्मिक मजबूती प्राप्त करना चाहते हैं

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.
Leave A Reply