तराना नगर में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल मालवा प्रांत के तत्वावधान में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। यह प्रेस कांफ्रेंस संगठन के तराना कार्यालय में संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता मालवा प्रांत के संगठन महामंत्री संजय यादव ने की।

प्रेस वार्ता के दौरान धार जिले में स्थित ऐतिहासिक भोजशाला को लेकर आगामी 23 जनवरी (बसंत पंचमी) के अवसर पर मां सरस्वती जन्मोत्सव के आयोजन एवं उस दिन भोजशाला में केवल हिंदू समाज के प्रवेश को लेकर मीडिया के साथ विस्तार से चर्चा एवं विचार-विमर्श किया गया।

संगठन पदाधिकारियों ने कहा कि भोजशाला हिंदू समाज की आस्था का केंद्र है और बसंत पंचमी के पावन अवसर पर मां सरस्वती के पूजन-अर्चन का अधिकार हिंदू समाज को मिलना चाहिए। उन्होंने इस विषय पर संगठन की स्पष्ट और दृढ़ भूमिका मीडिया के समक्ष रखी।

इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद–राष्ट्रीय बजरंग दल मालवा प्रांत के

  • संगठन महामंत्री संजय यादव
  • प्रांत कोषाध्यक्ष मुकेश पाटीदार
  • जिला अध्यक्ष आकाश माली
  • जिला महामंत्री संतोष पाटीदार
  • उज्जैन महानगर अध्यक्ष राजू यादव

सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.
Leave A Reply