माँ अहिल्या की नगरी तराना में अयोध्या धाम स्थित श्रीराम मंदिर की दूसरी वर्षगांठ के पावन अवसर पर गुरुवार सुबह श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। श्री राम प्रभात फेरी भक्त मंडल के तत्वावधान में सुबह 7:30 बजे भव्य एवं संगीतमय प्रभात फेरी निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
संगीतमय प्रभात फेरी से भक्तिमय हुआ नगर
प्रभात फेरी के दौरान हवा में लहराते भगवा ध्वज, ढोल-नगाड़ों और भजनों की मधुर धुनों के बीच गूंजते ‘जय श्री राम’ के जयघोष से पूरा नगर भक्तिमय वातावरण में डूब गया। श्रद्धालु प्रभु श्रीराम के भजनों पर झूमते नजर आए।
प्रभात फेरी का शुभारंभ नई बाखल स्थित मनकामनेश्वर महादेव मंदिर से विधिवत गणेश वंदना के साथ किया गया। इसके पश्चात प्रभात फेरी सवारी मार्ग का भ्रमण करते हुए तेजाजी चौक, झंडा चौक, बस स्टैंड, महावीर पथ, मालिपुरा, नयापुरा, कुंडी चौराहा और चूड़ी बाजार से होती हुई पुनः मनकामनेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई।
पुष्पवर्षा और अल्पाहार से हुआ स्वागत
नगर के विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं द्वारा प्रभात फेरी का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। जगह-जगह अल्पाहार की व्यवस्था भी की गई, जिससे श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखने को मिला।
नित्य प्रभात फेरी, वर्षगांठ पर विशेष आयोजन
उल्लेखनीय है कि श्री राम प्रभात फेरी मंडल द्वारा यह प्रभात फेरी विगत एक वर्ष से प्रतिदिन नियमित रूप से निकाली जा रही है। रामलला की दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर इसे विशेष रूप से भव्य स्वरूप प्रदान किया गया।
इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाने में सभी सनातनी हिंदू भाई-बहनों का सराहनीय सहयोग रहा। आयोजकों ने श्रद्धालुओं और नगरवासियों का आभार व्यक्त किया।
PUBLICFIRSTNEWS.COM
