योग, चेतना और विश्व संवाद की दिशा में
मध्यप्रदेश एक नया अध्याय लिखने जा रहा है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में
मध्यप्रदेश सरकार के प्रतिनिधिमंडल ने
United Consciousness Global संस्था के
प्रतिनिधियों से महत्वपूर्ण बैठक की।

इस बैठक में
योग के प्रचार-प्रसार,
आश्रम और योग केंद्रों की स्थापना
और योग को वैश्विक स्तर पर
और अधिक प्रभावी बनाने को लेकर
विस्तृत चर्चा हुई।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने
संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि
उन्होंने जर्मनी सहित
दुनिया के कई देशों में
योग को पहुंचाने का
उल्लेखनीय कार्य किया है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि
योग केवल व्यायाम नहीं,
बल्कि भारत की आत्मिक चेतना है
और मध्यप्रदेश इस चेतना को
विश्व तक पहुंचाने के लिए
पूरी प्रतिबद्धता के साथ
कार्य कर रहा है।

United Consciousness Global ने
वर्ष 2027 में उज्जैन की कालिदास अकादमी में
United Consciousness Conclave के तहत
एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित करने की
योजना भी साझा की है।

साथ ही, उज्जैन में
एक स्थायी योग एवं चेतना केंद्र
स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है।

मध्यप्रदेश सरकार ने
इस सहयोग को आगे बढ़ाने
और भविष्य की सभी पहलों को
समर्थन देने का आश्वासन दिया है।

योग भारत की आत्मा है
और उज्जैन उसकी धड़कन।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में
मध्यप्रदेश अब
योग और चेतना के माध्यम से
दुनिया से संवाद कर रहा है।

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.
Leave A Reply