वाराणसी जोन कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान अपर पुलिस महानिदेशक पीयूष मोर्डिया ने साइबर अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए की जा रही कार्रवाई की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जोन स्तर पर साइबर अपराध रोकने के लिए 24 घंटे सतत और प्रभावी कार्रवाई की जा रही है।
अवैध गतिविधियों की सूचना के लिए व्हाट्सएप नंबर जारी
अपर पुलिस महानिदेशक ने बताया कि पुलिस मित्रों के माध्यम से अवैध गतिविधियों की सूचना प्राप्त करने के लिए एक विशेष व्हाट्सएप नंबर 7839860411 जारी किया गया है। इस नंबर पर आम नागरिक ऑडियो और वीडियो के माध्यम से शिकायत या सूचना दे सकते हैं।
उन्होंने स्पष्ट किया कि इस व्हाट्सएप नंबर पर सूचना देने वाले व्यक्ति का
- नाम पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा
- मोबाइल नंबर किसी भी स्थिति में सार्वजनिक या प्रदर्शित नहीं किया जाएगा
इस व्यवस्था का उद्देश्य लोगों को बिना किसी डर के अपराधों की जानकारी देने के लिए प्रेरित करना है।
अपर पुलिस महानिदेशक ने बताया कि यदि कहीं गौ तस्करी, साइबर अपराध या किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि की जानकारी हो, तो नागरिक इस व्हाट्सएप नंबर पर वीडियो या ऑडियो भेजकर तुरंत पुलिस को सूचित कर सकते हैं।
प्रेस वार्ता के दौरान मिशन शक्ति केंद्र और गौ तस्करी की रोकथाम को लेकर भी जानकारी दी गई। पुलिस प्रशासन ने भरोसा दिलाया कि महिलाओं की सुरक्षा और संगठित अपराधों पर सख्त कार्रवाई जारी
PUBLICFIRSTNEWS.COM
