मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के मार्गदर्शन में संचालित “ग्रामोदय से अभ्युदय” कार्यक्रम के अंतर्गत शाहनगर में शुक्रवार को सेक्टर स्तरीय कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सामाजिक जागरूकता को बढ़ाना, जनभागीदारी को सशक्त करना और ग्राम स्तर पर सतत विकास की दिशा में प्रयासों को गति देना रहा।

परिषद के उद्देश्यों पर विस्तार से चर्चा

कार्यक्रम में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के प्रतिनिधि अमिताभ श्रीवास्तव ने परिषद के उद्देश्यों और गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जन अभियान परिषद से जुड़कर व्यक्ति न केवल अपने व्यक्तिगत विकास की दिशा में आगे बढ़ता है, बल्कि समाज और परिवेश के हित में भी महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है। उन्होंने ग्राम विकास समितियों और नवांकुर समितियों को परिषद के निर्धारित कार्यक्रमों के साथ-साथ सामाजिक क्षेत्र में निरंतर प्रयास करने के लिए प्रेरित किया।

रक्तदान अभियान से जुड़ी सामाजिक सहभागिता

कार्यक्रम के दौरान जागृति युवा मंच एवं राधारानी ग्राम विकास समिति के सहयोग से तहसील परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान अभियान में विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
रक्तदान करने वालों में दीपक गुप्ता, अरविंद सिंह, महेंद्र प्रजापति, श्वेता गुप्ता, जगत किशोर, विकास सोनी एवं विनीत शर्मा प्रमुख रूप से शामिल रहे। आयोजकों ने रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए इसे मानव सेवा की मिसाल बताया।

सामाजिक बदलाव के प्रयासों पर मंथन

कार्यक्रम में विभिन्न समितियों द्वारा किए जा रहे जन जागरूकता और सामाजिक परिवर्तन से जुड़े प्रयासों पर भी चर्चा की गई। इनमें प्रमुख रूप से जल संरक्षण, ग्रामोदय-अभ्युदय गतिविधियां, ग्राम स्तरीय समितियों का गठन, क्षमता वर्धन, तथा शासकीय योजनाओं से पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाने जैसे विषय शामिल रहे।
इस अवसर पर जागृति युवा मंच समिति, राधारानी ग्राम विकास समिति, गिधौड़ा ग्राम विकास समिति एवं बांके बिहारी कला समिति द्वारा किए जा रहे सराहनीय कार्यों की जानकारी भी साझा की गई।

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.
Leave A Reply