तराना में गुरुवार शाम से शुरू हुआ तनाव अब धीरे-धीरे थमता नजर आ रहा है। शनिवार दोपहर तक हालात में स्पष्ट सुधार देखने को मिला। पुलिस की कड़ी मुस्तैदी के बीच बाजार खुल गए और दुकानों पर ग्राहकों की आवाजाही शुरू होते ही क्षेत्र में सामान्य स्थिति लौटती दिखाई दी।
जहां बीते दो दिनों तक सड़कों पर केवल पुलिस बल नजर आ रहा था, वहीं अब आम नागरिक भी दिखाई देने लगे हैं।
- लोग किराने की दुकानों से जरूरी सामान खरीदते नजर आए
- अन्य दुकानों पर भी खरीद-बिक्री शुरू हुई
हालांकि, पुलिस बल अभी भी संवेदनशील इलाकों में तैनात है और स्थिति पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
इन सबके बीच जुम्मे की नमाज के बाद नई बाखल जवाहर मार्ग क्षेत्र के रहवासी तराना थाने पहुंचे और उपद्रव मचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। क्षेत्रवासियों ने शुक्रवार दोपहर को अपने घरों के बाहर हुए पथराव और वाहनों में तोड़फोड़ की शिकायत पुलिस से की।
तराना थाने के सहायक उप निरीक्षक उपेंद्र सिंह यादव ने बताया कि
नई बाखल निवासी शक्ति बाला जोशी सहित अन्य लोगों ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराए, जिसके आधार पर आरोपियों के खिलाफ नामजद प्रकरण दर्ज किया गया है।
शिकायतकर्ताओं का कहना है कि
“हमारे घरों पर पत्थर फेंके गए और बाहर खड़ी गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया गया। हम उस समय घर के अंदर थे, अगर दरवाजे खुले होते तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।”
इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला
पुलिस ने नावेद (निवासी तकिया मोहल्ला), सोहेल, रिहान, जीके उर्फ गोलू मॉडल, मोहसिन, तोहिद सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ
भारतीय न्याय संहिता (BNS) की
धारा 191(1),(2), 324(4), 296 बी, 125 सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है।
फिलहाल आरोपियों की तलाश जारी है।
अब तक 25 आरोपियों पर दर्ज हो चुकी FIR
पुलिस के अनुसार, इससे पहले भी तराना थाने में 19 आरोपियों के खिलाफ मामले दर्ज किए जा चुके हैं।
नई FIR के बाद अब तक कुल 25 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज हो चुका है।
तराना में हालात भले ही सामान्य होते दिख रहे हों, लेकिन पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त बढ़ा दी गई है और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार निगरानी की जा रही है।
PUBLICFIRSTNEWS.COM
