निवाड़ी जिले में चेकिंग के नाम पर कथित अवैध वसूली, घायल चालक अस्पताल में भर्ती
मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले से पुलिस की कथित बर्बरता और अवैध वसूली का गंभीर मामला सामने आया है। ओरछा यातायात थाना पुलिस पर एक गरीब पिकअप चालक के साथ बेरहमी से मारपीट करने के आरोप लगे हैं। पीड़ित चालक विजय कुशवाहा का इलाज पृथ्वीपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है, जहां उसके शरीर पर चोटों के स्पष्ट निशान देखे जा सकते हैं।
जानकारी के अनुसार निवाड़ी जिला उत्तर प्रदेश के झांसी से सटा हुआ है। इसी मार्ग से बड़ी संख्या में व्यापारी ट्रक, लोडर और पिकअप वाहनों से माल की आवाजाही करते हैं। आरोप है कि इस रूट पर यातायात थाना पुलिस द्वारा वाहन चालकों से प्रतिमाह 500 से 1000 रुपये तक की कथित “एंट्री” वसूली जाती है, जिसके बाद वाहनों को बिना रोक-टोक आने-जाने दिया जाता है।
पीड़ित चालक विजय कुशवाहा शनिवार को अपने गांव बछोड़ा से मूंगफली लेकर झांसी की भोजला मंडी जा रहा था। इसी दौरान ओरछा यातायात थाना पुलिस ने उसे वसूली पॉइंट पर चेकिंग के लिए रोकने की कोशिश की। चालक ने वहां वाहन नहीं रोका, जिस पर यातायात प्रभारी नीरज शर्मा ने सरकारी वाहन से पीछा कर पिकअप को कुछ दूरी पर पकड़ लिया और चालक को थाने ले आए।
ड्राइवर का आरोप है कि उसने पुलिस से कहा कि उसकी मासिक एंट्री पहले से जमा है, इसी कारण वह चेकिंग पॉइंट पर नहीं रुका। इसके बावजूद पुलिसकर्मियों ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की।
पीड़ित ने यह भी बताया कि थाने में एक अन्य ट्रक चालक के साथ भी मारपीट हो रही थी, जिसका वह वीडियो बनाने लगा। इससे नाराज होकर पुलिसकर्मियों ने उसकी और ज्यादा पिटाई कर दी।
घटना के बाद घायल चालक न्याय की गुहार लगा रहा है। वहीं इस पूरे मामले पर ओरछा यातायात प्रभारी नीरज शर्मा ने कोई प्रतिक्रिया देने से इनकार किया है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी फिलहाल चुप्पी साधे हुए हैं।
PUBLICFIRSTNEWS.COM
