पब्लिक फर्स्ट। अफगानिस्तान।

अफगानिस्तान के हेरात प्रांत में 6.3 तीव्रता के दो भूकंपों में कम से कम 15 लोग मारे गए और लगभग 40 अन्य घायल हो गए। हेरात शहर के निवासी अब्दुल शकोर समदी ने कहा, दोपहर के आसपास शहर में कम से कम पांच शक्तिशाली भूकंप आए।

शनिवार दोपहर लगातार चार बार भूकंप के झटके लगने से अफरातफरी मच गयी। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने कहा कि शनिवार को आधे घंटे के भीतर अफगानिस्तान के पश्चिमी हिस्से में चार शक्तिशाली भूकंप आए। बताया गया है कि भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के पश्चिमी क्षेत्र में स्थित था। अब तक इससे जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। सबसे पहले अपराह्न 12 बजकर 11 मिनट पर 6.3 तीव्रता का भूकंप आया।

उसके बाद दोपहर 12 बजकर 19 मिनट पर 5.5 तीव्रता का भूकंप आया। इसके बाद 12 बजकर 40 मिनट पर कुछ कम तीव्रता यानी रिक्टर पैमाने पर 4.7 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किये गए। कुछ ही देर बाद 12 बजकर 42 मिनट पर 6.2 तीव्रता का भूकंप आ गया।

publicfirstnews.com

Share.

Comments are closed.