पब्लिक फर्स्ट। उज्जैन। प्रमोद व्यास।


भाजपा में बागियों को मनाने का दौर अपने अपने स्तर पर पार्टी के बड़े नेताओं ने तेज़ी से करना शुरु कर दिया है। गुरुवार को उज्जैन पहुंचे, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और इंदौर – 1 विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी, कैलाश विजयवर्गीय ने, नागदा से टिकिट नही मिलने से नाराज़ दिलीप सिंह शेखावत को मनाने की कोशिश की।
आपको बता दें कि, भाजपा ने नागदा से तेज बहादुर सिंह को टिकट दिया है। इसके बाद पूर्व विधायक दिलीप शेखावत ने पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। वे समर्थकों के साथ प्रदर्शन करने के साथ ही वरिष्ठ नेताओं से मिलने का मन भी बना चुके थे। इस बीच, विजयवर्गीय कार्यकर्ताओं को जीत का पाठ पढ़ाने के लिए यहां पहुंचे। कार्यक्रम से पहले वे दिलीप शेखावत के घर भी पहुंचे।

शेखावत को भी मनाने की कोशिश
कार्यकर्ता सम्मेलन में विजयवर्गीय ने मंच से दिलीप शेखावत को भी मनाने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि शेखावत से मेरी बात हुई थी। उन्होंने मुझसे कहा कि कैलाश जी आप आ गए। बस, मैं अपना विरोध वापस लेता हूं। मैं विरोध छोड़कर मिलकर काम करूंगा। मुख्यमंत्री के चेहरे के बारे में विजयवर्गीय ने कहा कि जो पार्टी तय करेगी, वो सीएम होगा।

अगला सीएम पार्टी तय करेगी

कैलाश विजयवर्गीय ने एक बार फिर सीएम के चेहरे को लेकर बड़ा बयान दिया है। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि अगला सीएम कौन होगा, ये पार्टी तय करेगी। इसीके साथ कैलाश विजयवर्गीय ने फिर दोहराया कि वे चुनाव नही लड़ना चाहते थे, लेकिन पार्टी के निर्देश पर वे चुनाव लड़ रहे है। वो अपने क्षेत्र में नही भी जायेंगे तो भी 50 हज़ार से ज्यादा मतो से जीतेंगे। publicfirstnews.com

Share.

Comments are closed.