पब्लिक फर्स्ट I धार

17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मध्यप्रदेश की सियासत में भारी उठापटक देखने को मिल रही है। एक ओर जहाँ टिकट कटने से नाराज विधायक और पार्टी कार्यकर्ता लगातार बागी होकर दूसरे राजनैतिक दलों में शामिल हो रहे है। तो वहीं कुछ बागियों की घर वापसी बी ही हो रही है। इसी कड़ी में आज धार जिले के पूर्व कांग्रेस सांसद गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ से मुलाकात की।

और पूर्व कांग्रेस सांसद गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ से चर्चा के बाद कांग्रेस पार्टी छोड़ने का अपना इस्तीफा वापस ले लिया है। इस बात की जानकारी मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से खुद कांग्रेस प्रदेश महामंत्री सैयद जाफर ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से साँझा की है। राजूखेड़ी अब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रचार अभियान में तेजी से जुटेंगे और मप्र में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए काम करेंगे।

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.

Comments are closed.