पब्लिक फर्स्ट I राजेन्द्र बाजपेयी I जगदलपुर

राहुल गांधी शनिवार को छत्तीसगढ़ के जगदलपुर और खरसिया पहुंचे। उन्होंने जगदलपुर के लालबाग मैदान में बस्तर की 12 सीटों के कांग्रेसी उम्मीदवार के पक्ष में मतदान की अपील करते हुए आम सभा को संबोधित किया। कांग्रेस द्वारा दवा किया जा रहा है कि इस दौरान करीब 25 से 30 हजार जनता उपस्थित थी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता अपने भाषण में आदिवासी भाई बहनों को वनवासी कहते हैं। आदिवासियों के लिए भाजपा ने नया शब्द का इज्जत किया है।

आदिवासी और वनवासी शब्द में जमीन आसमान का फर्क है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी आदिवासियों से जल-जंगल और जमीन का हक छीनना चाहती है। इसीलिए आदिवासियों को वनवासी कहती है। आपको बता दें राहुल की सुरक्षा के लिए लालबाग मैदान में जगह जगह पुलिस बल, डॉग स्वायड तैनात किया गया है । छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने चप्पे चप्पे पर तगड़ी सुरक्षा की गई है ।
उल्लेखनीय है कि 7 नवम्बर को बस्तर में मतदान होना है जिसके लिए 5 नवम्बर की शाम से चुनाव प्रचार थम जाएगा ।

बस्तर की 12 सीट कांग्रेस और भाजपा के लिए काफी मायने रखती हैं । कांग्रेस ने बीते चुनाव में 11 सीट हासिल की थी । एक सीट पर हुए उपचुनाव में 12 वीं सीट भी उनकी झोली में रही। इस तरह कांग्रेस के लिए जहां इन सीटों पर फिर से जीत हासिल करने की चुनौती है तो वहीं भाजपा को यहां खाता खोलने की। लिहाजा दोनों प्रमुख राष्ट्रीय दलों के लिए बस्तर मायने रखता है क्योंकि माना जाता है कि प्रदेश में सत्ता का रास्ता बस्तर ही तय करता है। लिहाजा 4 व 5 नवम्बर को दोनों दलों के नामचीन नेताओं का जमघट यहां होगा ।

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.

Comments are closed.