पब्लिक फर्स्ट I दतिया
मध्यप्रदेश के दतिया से भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता और प्रत्याशी नरोत्तम मिश्रा का धुआंधार प्रचार जारी है। उन्हें लगातार जनता से समर्थन और भरपूर प्यार मिल रहा है। दतिया के लोगों के समर्थन बल पर मतदान से पहले ही वे और भाजपा पार्टी अपनी जीत का दावा कर रहे है। इसी कड़ी में कुशवाहा समाज के वरिष्ठ नेता व पार्टी से रुष्ठ चल रहे काली चरण कुशवाहा ने आज फिर भाजपा का समर्थन किया। उन्होंने भाजपा कार्यालय पहुँच कर भाजपा प्रत्याशी व गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा को समर्थन देते हुए कहा कि कुशवाह समाज डॉ मिश्रा के पहले भी साथ था और आज भी है।
कुशवाहा आज सुबह आपने सैकड़ो समर्थकों के साथ भाजपा कार्यालय पहुंचे और अपने समर्थकों के साथ नरोत्तम मिश्रा को समर्थन देने की घोषणा की। डॉ मिश्रा ने कुशवाह के कार्यालय पहुचने पर माला पहनाकर स्वागत किया। कुशवाह ने कहा कि हमारे नेता ने कहा है कि समाज के साथ अन्याय नही होने दिया जाएगा। मुझे अब किसी तरह कि नाराजगी नही है। कुशवाह समाज पहले भी डॉ मिश्रा के साथ था और आगे भी रहेगा। समाज डॉ मिश्रा को जिताने के लिए जी जान लगा देगा।
