पब्लिक फर्स्ट | भोपाल |
मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना में विधानसभा के चुनाव हो चुका है। भाजपा को बहुमत मिला है और सरकार रिपिट करने का दावा कर रही कांगेस को हार का सामना करना पड़ा है। अब लड़ाई मुख्यमंत्री के नाम को लेकर चल रही है। तीनों राज्यों में 4 से 5 नेता इस दौड़ में नजर आ रहे हैं। मगर पॉर्लियामेंट्री बोर्ड जिसे तय करेगा, प्रदेश का मुख्यमंत्री वही बनेगा।
इसी बीच बड़ी खबर सामने आ रही है लोकसभा जीतकर आए सभी सांसदों ने विधानसभा चुनाव जीतने के बाद अब लोकसभा से अपना इस्तीफ़ा दे दिया है। बीजेपी हाईकमान ने विधानसभा चुनाव जीते हुए सांसदों से मुलाकात की और संसद सदस्यता छोड़ने का फैसला लिया। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ सभी सदस्य इस्तीफा देने के लिए स्पीकर से मिलने पहुंचे। मध्यप्रदेश से नरेंद्र तोमर, प्रह्लाद पटेल, रीती पाठक और राकेश सिंह ने अपना इस्तीफा सौंपा है।
चुनाव जीतने वाले सांसदों के इस्तीफा देने को लेकर पहले ही कयास लगाए जा रहे थे। इसका कारण लोकसभा के चुनाव में पांच माह का ही समय बचा है। इसमें शामिल केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल और नरेंद्र सिंह तोमर का नाम मुख्यमंत्री की रेस में शामिल हैं।
बतादें बीजेपी ने चार राज्यों में विधानसभा चुनाव में 21 सांसदों को टिकट दिया था। राजस्थान और मध्य प्रदेश में सात-सात सांसदों को चुनाव लड़ाया था। वहीं, छत्तीसगढ़ में चार और तेलंगाना में तीन सांसदों को विधानसभा में टिकट दिया था। नियमानुसार चुनाव जीतने वाले सांसदों को 14 दिन में संसद की सदस्तता को लेकर निर्णय लेना था। ऐसा नहीं करने पर उनकी सदस्यता स्वत: समाप्त हो जाती। publicfirstnews.com