पब्लिक फर्स्ट । भोपाल ।
मप्र विधानसभा के हाल में हुए चुनाव में क़रीब एक लाख मतों से विजयी हुए भोपाल की हुजूर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामेश्वर शर्मा लगातार विकास कार्यों को लेकर सक्रिय है ।
कोलार क्षेत्र में चल रहे सिक्स लेन निर्माण को शीघ्र पूरा कराने की कोशिशो में भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने आँधी रात को कोलार सिक्स लेन का औचक निरीक्षण किया ।
आपको बता दें कि डी मार्ट चौराहे पर सड़क निर्माण कार्य चल रहा था ।
यह पहला मौक़ा नहीं है जब विधायक रामेश्वर शर्मा ने देर रात को औचक निरीक्षण किया है ।उन्हें पहले भी अनेक बार पूरे प्रशासनिक अमले के साथ रात 1-2 बजे सिक्स लेन का निरीक्षण करते देखा गया है।
ज्ञात हो कि 222 करोड़ की लागत से कोलार सिक्स लेन का निर्माण कराया जा रहा है।
डी मार्ट चौराहे तक दोनो तरफ़ सिक्स लेन का कार्य पूर्णतः की ओर है अगले 10 दिनों में यहाँ तक कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा।
इसके बाद साइड शोल्डर के साथ दूसरी ओर की स्ट्रीट लाइट का काम भी किया जाएगा।
ज्ञात हो कि बैरागढ़ चिचली तक संपूर्ण सिक्स लेन निर्माण का कार्य पूर्ण किया जा चुका है।
डी मार्ट से सर्वधर्म पुल तक बचे हुए थ्री लेन का कार्य भी निरंतर जारी है ।
साथ ही कोलार तिराहे से चुनाभट्टी तक भी सड़क निर्माण में तेज़ी लायी गई है।
कोलार सिक्स लेन विधायक रामेश्वर शर्मा का ड्रीम प्रोजेक्ट है इस सिक्स लेन ने कोलार में विकास समृद्धि और रोज़गार के नये द्वार खोलें हैं। publicfirstnews.com