04 सितम्बर 2024
अखिलेश यादव के गोरखपुर में बुलडोजर वाले बयान पर सीएम योगी ने पलटवार किया है. सीएम योगी ने कहा कि बुलडोजर पर हर आदमी का हाथ सेट नहीं हो सकता है .उन्होंने कहा कि दंगाइयों के आगे नतमस्तक होने वाले लोग ये नहीं कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि दंगाइयों के आगे नतमस्तक होने वाले लोग ये नहीं कर सकते हैं.
अखिलेश यादव ने कहा था कि 2027 में सपा की सरकार बनने के बाद प्रदेश के सभी बुलडोजरों का रुख गोरखपुर की तरफ होगा. सपा चीफ का यह रिएक्शन बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद आया है.
‘मुंगेरी लाल के सपने…’, सीएम योगी का तंज
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि 2017 से पहले जो लोग लूट खसोट करते थे अब टीपू भी सुल्तान बनने चले हैं. एक धारावाहिक आया था मुंगेरी लाल के सपने. इन्हें जब मौका मिला तो इन्होंने युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है.
योगी बोले- सभी अभ्यर्थियों को समान अवसर
सीएम योगी ने कहा कि आज किसी भी जिले के रहने वाले युवा को बराबर अवसर मिला है. जो लोग बेईमानी करेंगे उनकी संपत्ति कुर्क करेंगे इन लोगों ने प्रदेश को दंगों में झोंका, जाति-जाति को लड़ाया. उन्होंने कहा कि आयोग ने पारदर्शी प्रक्रिया से 13 विभाग के पदों पर चयन किया है. ना जाति या जनपद का भेद हुआ है. सभी को अवसर मिला है. साढ़े सात साल में नियुक्ति में पारदर्शिता आई है. ये पहले संभव नहीं था, हमने इसको सही किया है.
अखिलेश यादव ने क्या कहा था?
अखिलेश यादव सपा कार्यालय में पार्टी के गोरखपुर संगठन के कामकाज की समीक्षा कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने बुलडोजर एक्शन को लेकर बयान दिया कि 2027 में सपा की सरकार बनने के बाद प्रदेश के सभी बुलडोजरों का रुख गोरखपुर की तरफ होगा. सपा मुखिया का यह रिएक्शन बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद आया है. इसके साथ ही सपा मुखिया ने कहा कि सरकार द्वारा निर्दोष लोगों को फंसाया जा रहा है.
PUBLICFIRSTNEWS.COM