UP । सहारा से वापस ली गयी 75 एकड़ जमीन पर एलडीए बनाएगा ‘गोमती बायो-डाइवर्सिटी पार्क ।
• लखनऊ विकास प्राधिकरण गोमती नगर में सहारा ग्रुप से ली गयी 75 एकड़ जमीन पर ‘गोमती बायो-डाइवर्सिटी पार्क’ विकसित करेगा।
• यह शहर का पहला बायो-डाइवर्सिटी पार्क होगा, जहां देशी एवं प्रवासी पक्षियों को आकर्षित करने के लिए विभिन्न जोन में नेचुरल वेट लैण्ड विकसित किए जाएंगे एवं गहराई वाले स्थान पर तालाब बनाकर लोटस (कमल) पार्क तैयार किया जाएगा।
• LDA उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने जमीन का निरीक्षण करके बायो-डाइवर्सिटी पार्क की रूपरेखा तैयार की है।
• उन्होंने अधिकारियों को जल्द से जल्द प्रोजेक्ट की DPR तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
publicfirstnews.com