उत्तर प्रदेश में लव जिहाद, थूक जिहाद के बाद अब सिम जिहाद की शुरुआत हो गई है
दरसल मामला उत्तर प्रदेश के आगरा का है जहां यूपी एसटीएफ को इनपुट मिला शाहरुख नाम का शख्स हिंदुओं के दस्तावेज बनवाकर बैंक अकाउंट खुलवाता और उसे पर फर्जी सिम कार्ड इशू करवाता
इसके बाद शाहरुख पूरी जानकारी दिल्ली, श्रीलंका हरियाणा समेत तमाम साइबर ठगों को बेच रहा था
एसटीएफ सूत्रों की माने तो शाहरुख सिर्फ हिंदू लोगो आईडी बनाकर फर्जी खाता खोलता और उसके नाम पर सिम कार्ड लेकर साइबर फ्रॉड करता ताकि बाद मे पुलिस के खुलासे में सिर्फ हिंदू ही फंसे
पुलिस की पूछताछ में शाहरुख ने बताया की पिछले 1 साल में तकरीबन 200 फर्जी आईडी बनाकर साइबर ठगों को भेज चुका है जिसके बदले उसको 20 हज़ार से लेकर 50 हज़ार रूपये तक मिल जाते थे
गिरफ्तारी के बाद शाहरुख के पास से 10 मोबाइल से 14 एक्टिव एटीएम कार्ड, दो पासबुक और 6 आधार कार्ड बरामद हुए और यह सभी कार्ड और दस्तावेज हिंदुओं के नाम पर थे
फिलहाल एसटीएफ इस पूरे मामले को एक और एंगल से भी जांच कर रही है जिसमें एसटीएफ को शक है यह फर्जी आईडी बनाकर हिंदू लड़कियों सोशल मीडिया के माध्यम से फसाने में भी इस्तेमाल किया जाता था या नहीं
शाहरुख नाम पूछताछ ने बताया कि वह आगरा और मथुरा जैसे टूरिस्ट वाले स्थान पर लोगों के पर्स और एटीएम कार्ड चुराके वहां से दस्तावेजों में हर फेर कर इसका इस्तेमाल बैंक खाता खुलवाने और सिम कार्ड लेने में भी करता था
पूछताछ में शाहरुख ने यह भी खुलासा किया की हिंदू नाम के अकाउंट और सिम कार्ड होने से बैंक मे आसानी से खाता खुल जाता था, ज्यादा वेरिफिकेशन नहीं होता था, ज्यादा ट्रांजेक्शन होने पर बैंक से इंक्वारी नहीं होती और अगर कभी इंक्वारी होती भी तो हिंदू ही फंसते थे
Publicfirstnews.com