मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि अवैध खनिज परिवहन पर नियंत्रण के लिये 41 ई-चेकगेट की स्थापना की जायेगी ।

HIGHLIGHTS FIRST

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा
———————————————-

  • अवैध परिवहन रोकने के लिये एआई आधारित 41 ई-चेकगेट की स्थापना की जा रही है।
  • इन ई-चेकगेटों पर वेरीफोकल कैमरा, आरएफआईडी लीडर, ऑटोमेटिक नम्बर प्लेट रीडर की सहायता से खनिज परिवहन में संलग्न वाहनों की जाँच की जायेगी।
  • परियोजना में पॉयलेट प्रोजेक्ट के रूप में खनिज परिवहन के लिये महत्वपूर्ण मार्ग के 4 स्थानों पर ई-चेकगेट स्थापित कर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
  • अवैध परिवहन की निगरानी के लिये राज्य स्तर पर भोपाल में कमॉण्ड एवं कंट्रोल सेंटर स्थापित ।
  • जिला भोपाल एवं रायसेन में जिला कमॉण्ड सेंटर स्थापित किये गये ।
  • दिसम्बर 2024 तक सभी 41 ई-चेकगेट की स्थापना किये जाने का लक्ष्य है।
  • मध्यप्रदेश में अवैध खनन की रोकथाम के लिये उपग्रह और ड्रोन आधारित परियोजना भी प्रारंभ की गयी है।

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.

Comments are closed.