HIGHLIGHTS FIRST
सीएम योगी का गोरखपुर दौरा
योगी बुजुर्गों को सौंपेगे कार्ड
बनाए जा चुके हैं 8 हजार से ज्याद कार्ड
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ… सोमवार को गोरखपुर दौरे पर… आयुष्मान कार्ड के हितग्राहियों से मिलेंगे… जिले में 8 हजार से ज्याद… बुजुर्गों के कार्ड बनाया जा चुके हैं… सीएम योगी यहां पर… आयुष्मान कार्ड 25 लोगों को… आयुष्मान कार्ड देंगे… शहर के दिग्विजय नाथ पार्क… तारामंडल में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा…
यह योजना 70 वर्ष अधिक उम्र के बुजुर्गों को पांच लाख रुपये तक का इलाज फ्री में मुहैया कराने के लिए शुरू की गई है। योजना में किसी भी आय वर्ग के बुजुर्ग का आयुष्मान वय वंदन कार्ड बन सकता है। गोरखपुर में आठ हजार से अधिक लाभार्थियों का यह कार्ड…..
आयुष्मान योजना पर गोरखपुर में 320 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है सरकार
सीएमओ ने बताया कि समग्र रूप से देखें तो आयुष्मान योजना मुफ्त इलाज की व्यवस्था कराने में बड़ी कारगर साबित हुई है। अभी तक जिले में 432894 लाभार्थी परिवारों के 1120347 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। इस योजना में मुफ्त इलाज की व्यवस्था करने के लिए जनपद में 91 राजकीय और 189 निजी चिकित्सालयों (कुल 280) को संबद्ध किया गया है। अब तक आयुष्मान योजना से आच्छादित 209666 लाभार्थियों ने मुफ्त चिकित्सा सुविधा का लाभ प्राप्त किया है। इसके लिए सरकार द्वारा करीब 320 करोड़ रुपये का खर्च उठाया गया है।
publicfirstnews.com