HIGHLIGHTS FIRST
- सीएम ब्यौहारी में विका कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
- 60 लाख विद्यार्थियों के खाते में छात्रवृत्ति योजना के रुपये भेजेंगे।
- सीएम मऊगंज में आयोजित अक्षयपात्र समारोह में भी शामिल होंगे।
- सीएम डॉ मोहन सरसी आइलैंड रिसोर्ट का करेंगे उद्घाटन
- शहडोल जिले में बाणसागर डैम पर पर्यटन विभाग ने किया है निर्माण
- पर्यटकों को मिलेगी बोट क्लब और रेस्टोरेंट जैसी कई सुविधाएं
- वैलनेस और मनोरंजन की सुविधाओ की भी होगी भरमार
- यह पर्यटन स्थल बांधवगढ़ नेशनल पार्क के है नजदीक
- यहां पहुंचने वाले पर्यटकों के लिए होगा अनूठा अनुभव
सीएम डॉ. मोहन यादव बाणसागर डैम के बैक वाटर पर बने मध्य प्रदेश टूरिज्म (MP Tourism) के सरसी आइलैंड रिसोर्ट का उद्घाटन करेंगे। बांधवगढ़ और मैहर आने वाले पर्यटकों के लिए यह घूमने के लिए एक नया स्थान होगा।
(MP Tourism)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को शहडोल में एमपीटी के नव निर्मित सरसी आइलैंड रिसार्ट का उद्घाटन करेंगे। बाणसागर डैम के बैक वाटर पर मध्य प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा रिजार्ट का निर्माण किया गया है।
बांधवगढ़ नेशनल पार्क और मैहर आने वाले पर्यटकों के लिए यह एक विशेष सुविधा होगी। मुख्यमंत्री शहडोल जिले की ब्यौहारी में जनकल्याण पर्व के तहत विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।
छात्रवृत्ति योजना के रुपये भेजेंगे
मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व अंतर्गत मऊगंज जिले में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा विभाग की समेकित छात्रवृत्ति योजना में 60 लाख विद्यार्थियों के बैंक खातों में 332 करोड़ रुपये से अधिक की राशि सिंगल क्लिक से अंतरित करेंगे।
सीएम की जनसभा
सीएम डॉ. मोहन यादव जनसभा को भी संबोधित करेंगे। शनिवार को सुबह 10:30 बजे होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल एवं पर्यटन, संस्कृति राज्य मंत्री धर्मेंद्र भावसिंह लोधी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
publicfirstnews.com