केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती के किये दर्शन ।

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान अपने परिवार के साथ विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे और बुधवार तड़के चार बजे आयोजित भस्म आरती में सम्मिलित हुए। नंदी हॉल में लगभग दो घंटे तक उन्होंने भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया और इस दौरान भगवान शिव का जाप करते हुए देखे गए।

आरती के पश्चात, चिराग पासवान ने बाबा महाकाल की देहरी पर विधि-विधान से पूजन किया। पुजारी महेश शर्मा ने उन्हें तिलक लगाकर हार-फूल की माला अर्पित की। महाकाल मंदिर समिति की ओर से उन्हें दुपट्टा अर्पित कर सम्मानित भी किया गया।

  • पीएम मोदी पर बोले चिराग़ पासवान

  • इस अवसर पर चिराग पासवान ने कहा, “आज भस्म आरती में शामिल होकर मैं अपने आपको सौभाग्यशाली मानता हूं। भगवान ने मुझे इतना कुछ दिया है। मैं अपने परिवार के साथ महाकाल का आशीर्वाद लेने आया हूं। मैं यह संकल्प लेकर जा रहा हूं कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा भारत को विकसित देश बनाने के प्रयासों में हम सभी मिलकर सहयोग करेंगे।”

उन्होंने महाकाल मंदिर की व्यवस्थाओं की प्रशंसा की और सभी को भस्म आरती में शामिल होने की सलाह दी।

publicfirstnews.com

Share.

Comments are closed.