उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में यमुना नदी पर बने पुल की तकनीकी स्थिति को लेकर चिंता बढ़ गई है। केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान (CRRI) द्वारा दी गई हालिया रिपोर्ट के बाद, एनएचएआई (NHAI) और पुल की मरम्मत व रखरखाव करने वाली पीएनसी कंपनी ने पुल की गहराई से जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

जांच के पहले दिन क्रेन मशीन की मदद से तकनीकी टीम ने यमुना पुल की कोठियों के नीचे जाकर वेयरिंग और स्लैब की स्थिति का निरीक्षण किया। इस दौरान पुल में कंपन, दरारें और वेयरिंग की गंभीर स्थिति सामने आई।

CRRI की रिपोर्ट में पुल पर ओवरलोड वाहनों के संचालन पर तत्काल रोक लगाने की भी सिफारिश की गई है। जांच टीम में पीएनसी के स्ट्रक्चर फोरमैन एचके सिंह, कॉरिडोर इंसीडेंट मैनेजर राम सिंह सैनी और अन्य तकनीकी विशेषज्ञ शामिल रहे।

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.

Comments are closed.