कटनी एसपी अभिजीत रंजन, दतिया के एसपी वीरेंद्र कुमार, चंबल रेंज के आईजी सुशांत कुमार सक्सेना और डीआईजी कुमार सौरभ को हटा दिया गया है। खुद सीएम डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर इन अधिकारियों को हटाए जाने की जानकारी दी है।
गृह विभाग ने रविवार रात में इन चार अधिकारियों के साथ ही कुल 10 आईपीएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए है। इसमें मंत्री विजय शाह के बयान मामले की जांच के लिए बनाई गई एसआईटी टीम के मुखिया प्रमोद वर्मा का भी ट्रांसफर कर दिया गया है।
अभिनव विश्वकर्मा कटनी और सूरज वर्मा दतिया के नए एसपी कटनी एसपी अभिजीत रंजन और दतिया एसपी वीरेन्द्र कुमार मिश्रा दोनों को एआईजी के रूप में पुलिस मुख्यालय, भोपाल में अटैच किया गया है। डीसीपी इंदौर अभिनव विश्वकर्मा को कटनी का नया एसपी बनाया गया है। जबकि सूरज वर्मा, सेनानी प्रथम वाहिनी, इंदौर को दतिया का नया एसपी बनाया गया है।
सचिन अतुलकर चंबल के नए आईजी, सुनील कुमार डीआईजी
आईजी चंबल सुशान्त कुमार सक्सेना और डीआईजी चंबल कुमार सौरभ को पुलिस मुख्यालय भेजा गया है। सुशांत कुमार सक्सेना की जगह सचिन कुमार अतुलकर, डीआईजी, छिंदवाड़ा को चंबल का नया आईजी बनाया गया है। जबकि कुमार सौरभ की जगह डीआईजी सागर सुनील कुमार जैन को चंबल का नया डीआईजी बनाया गया है।
विजय शाह केस में SIT चीफ का भी तबादला
गृह विभाग से जारी आदेश में मंत्री विजय शाह के मामले में जांच के लिए बनाई गई स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम के मुखिया प्रमोद वर्मा का भी तबादला किया गया है। सागर रेंज के आईजी प्रमोद वर्मा को जबलपुर रेंज का आईजी बनाया गया है। उनकी जगह चंद्रशेखर सोलंकी आईजी, विसबल, इंदौर को सागर का नया आईजी बनाया गया है।
कटनी एसपी और दतिया पर इसलिए एक्शन
सीएसपी के तहसीलदार पति के साथ विवाद सामने आने के बाद कटनी के एसपी अभिजीत रंजन को हटाया गया है।
वहीं शनिवार को दतिया एयरपोर्ट के लोकार्पण कार्यक्रम में व्यवस्थाओं के दौरान एसपी और आईजी, डीआईजी की आपस में बहस हो गई थी। बीजेपी कार्यकर्ताओं और पब्लिक के सामने हुए विवाद की जानकारी सीएम तक पहुंची। इस पर सीएम ने संज्ञान लेते हुए तीनों अफसरों को हटा दिया है।
सूत्रों ने बताया कि भीड़ नियंत्रण को लेकर एसपी और आईजी के बीच हॉट-टॉक हुई। बताया गया कि एयरपोर्ट पर हरी झंडी दिखाने के लिए भाजपा कार्यकर्ता भी अंदर चले गए थे। भीड़ नियंत्रित नहीं होने की वजह से आईजी ने कार्यक्रम खत्म होने के दौरान एसपी पर नाराजगी जताई। इसके बाद दोनों में बहस हो गई थी।
PUBLICFIRSTNEWS.COM
