उज्जैन के महाकाल थाना क्षेत्र में स्थित एक होटल में बिना अनुमति और वैध दस्तावेजों के संचालन पर जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। यह मामला तब सामने आया जब कुछ दिन पहले हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने हिन्दुमन पैलेस होटल में एक मुस्लिम युवक और एक हिन्दू युवती को बिना वैध पहचान पत्र के ठहरते पाया। कार्यकर्ताओं ने उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया और होटल संचालन में अनियमितताओं की शिकायत की थी।

शिकायत के आधार पर सोमवार रात मालीपुरा क्षेत्र में संचालित श्री सीताराम होटल पर जिला प्रशासन, देवास गेट थाना पुलिस और नगर निगम की संयुक्त टीम ने छापा मारा। जांच के दौरान होटल संचालक कोई वैध अनुमति पत्र प्रस्तुत नहीं कर सका, न ही किसी प्रकार का रजिस्टर होटल में मेंटेन किया जा रहा था। इसके चलते प्रशासन ने होटल के पांच कमरों को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया।

प्रशासनिक अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि बिना अनुमति होटल संचालन और पहचान पत्र के बिना ठहरने की अनुमति देना कानून का उल्लंघन है, जिस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस पूरे घटनाक्रम से शहर में होटल संचालन के नियमों को लेकर प्रशासन की सतर्कता और कड़ाई का संदेश गया है।

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.

Comments are closed.