HIGHLIGHT FIRST
- लखनऊ के 8 विधानसभा क्षेत्रों में बनेंगे 46 ओवरब्रिज
- यूपी सेतु निगम ने प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा
- 1000 करोड़ की लागत से बनेगी योजना
- सरोजनी नगर में बनेंगे सबसे ज्यादा 10 ब्रिज
- योजना का उद्देश्य – शहर को ट्रैफिक जाम से मुक्त बनाना
लखनऊ को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। यूपी सेतु निगम ने राजधानी के 8 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 46 नए ओवरब्रिज बनाने का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा है। इस योजना का उद्देश्य शहर को जाम मुक्त बनाना है, जिससे आम नागरिकों को आवागमन में राहत मिल सके।
इस प्रस्तावित योजना के तहत सरोजनी नगर विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक, यानी 10 ब्रिज बनाए जाने का प्रस्ताव है। अन्य विधानसभा क्षेत्रों में भी ट्रैफिक की गंभीर समस्या को देखते हुए ब्रिज निर्माण की योजना तैयार की गई है।
इस पूरी परियोजना पर अनुमानित 1000 करोड़ रुपए की लागत आएगी और इसे चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा। सेतु निगम की ओर से भेजे गए प्रस्ताव पर मंजूरी मिलते ही निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।
यह परियोजना शहर के इंफ्रास्ट्रक्चर को आधुनिक बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है। इसके लागू होने से न सिर्फ लोगों को सुगम यातायात मिलेगा, बल्कि समय और ईंधन की भी बचत होगी।
PUBLICFIRSTNEWS.COM
