पब्लिक फर्स्ट। भोपाल ।पुनीत पटेल।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दी श्रद्धांजलि

भोपाल, 23 जून 2025 को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद समेत अन्य पदाधिकारियों ने अरेरा मंडल, वार्ड 45, बूथ 159 पर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। बाद में प्रदेश कार्यालय परिसर की दूसरी प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

मोदी सरकार ने किया डॉ. मुखर्जी के सपनों को साकार

सीएम मोहन यादव ने कहा कि डॉ. मुखर्जी ने कश्मीर को लेकर ‘दो विधान, दो निशान, दो प्रधान’ की विभीषिका को भांपते हुए आजादी से पहले ही आंदोलन शुरू किया था। उन्होंने जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धारा-370 हटाकर डॉ. मुखर्जी की दीर्घकालिक इच्छाओं को पूरी की है।

बीजेपी प्रदेश अध्‍यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कही प्रेरणादायी बातें

प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने डॉ. मुखर्जी को मौलिक चिंतक, राष्ट्रवादी विचारक, भारतीय जीवन मूल्यों के संस्कारित पुजारी कहा। उन्होंने जोर देकर कहा कि 2047 तक “भारत विकसित राष्ट्र” बनाने का संकल्प तभी साकार हो सकता है जब हम उनके आदर्शों पर चलें।

डॉ. मुखर्जी का राष्ट्रहित सर्वोपरि दृष्टिकोण

डॉ. मोहन यादव ने कहा कि डॉ. मुखर्जी ने अपनी जान न्योछावर करते हुए देश की अखंडता और एकता की रक्षा की। उनका जीवन राष्ट्रीय चरित्र को मजबूत करने का उदाहरण है।

प्रदेश भर में बूथ स्तर पर कार्यक्रम आयोजित

प्रदेश कार्यालय के कार्यक्रम में कई वरिष्ठ नेता, स्थानीय विधायक, कार्यकर्ता और पदाधिकारी (जैसे सुरेश पचौरी, कांतदेव सिंह, भगवानदास सबनानी, रामनिवास रावत आदि) उपस्थित रहे। साथ ही पूरे प्रदेश में बूथ स्तर तक आयोजित किए गए कार्यक्रमों की जानकारी दी गई।

publicfirstnews.com

Share.

Comments are closed.