मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 25 जून को दिनभर विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेकर प्रदेश के विकास कार्यों को गति दी।
सुबह 11 बजे वे समत्व भवन में आयोजित नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण की 267वीं बैठक में शामिल हुए। इस बैठक में नर्मदा क्षेत्र में चल रहे परियोजनाओं की समीक्षा की गई और भविष्य की योजनाओं पर विचार-विमर्श हुआ।

इसके बाद दोपहर 2:45 बजे मुख्यमंत्री ने भोपाल रेलवे स्टेशन परिसर में नवनिर्मित रेलवे लॉज का लोकार्पण करेंगे । इस लॉज से यात्रियों को बेहतर ठहराव सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे उनकी यात्रा अधिक सुविधाजनक हो सकेगी।

दोपहर 3:45 बजे मुख्यमंत्री इंदौर के लिए रवाना हुए। इंदौर पहुंचने के बाद उन्होंने शाम 4:30 बजे स्टार चौराहा पर वरिष्ठ नागरिक भवन और इंदौर विकास प्राधिकरण (IDA) की अन्य परियोजनाओं का लोकार्पण व भूमिपूजन करेंगे । यह कार्यक्रम वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा और शहरी विकास के दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण रहा।

इसके उपरांत शाम 5:15 बजे डॉ. मोहन यादव ने ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर, इंदौर में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे । इस दौरान नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों से संवाद करेंगे और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी साझा करेंगे ।

शाम 6:45 बजे मुख्यमंत्री ने रीगल चौराहा, इंदौर में नवनिर्मित मीडिएशन सेंटर का लोकार्पण करेंगे । यह केंद्र विवादों के शीघ्र समाधान और वैकल्पिक न्याय प्रणाली को बढ़ावा देने की दिशा में एक अहम पहल है।

दिनभर की इन व्यस्तताओं के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रात्रि 8:20 बजे भोपाल लौटेंगें , जहां वे आगामी कार्यों की तैयारियों में जुटेगें ।

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.

Comments are closed.