हमीरपुर में आज जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का दौरा प्रस्तावित है। मंत्री जी प्रदेश के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का स्वयं स्थल पर जाकर निरीक्षण करेंगे। उनका यह दौरा प्रदेश के तीन प्रमुख जिलों — चित्रकूट, बाँदा और हमीरपुर तक फैला रहेगा। इस निरीक्षण दौरे का उद्देश्य जलस्तर की स्थिति का जायजा लेना, राहत कार्यों की समीक्षा करना और ज़रूरतमंद क्षेत्रों में तत्काल प्रभावी सहायता सुनिश्चित करना है।

जानकारी के अनुसार, सुबह 7 बजे लखनऊ से रवाना होकर जलशक्ति मंत्री सबसे पहले चित्रकूट जिले में पहुँचेंगे। यहाँ वे सुबह 11:30 बजे के आसपास रामघाट, मुहरवा और राजापुर जैसे बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे। स्थानीय प्रशासन के अधिकारी और जल विभाग की टीम इस दौरान उनके साथ रहेंगे। इन इलाकों में हाल ही में भारी वर्षा और नदियों के उफान के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हुआ है।

इसके बाद दोपहर 3:15 बजे स्वतंत्र देव सिंह बाँदा जिले के चिल्ला घाट पहुँचेंगे। यहाँ वे बाढ़ से प्रभावित घरों, खेतों और जनसुविधाओं का निरीक्षण करेंगे। मंत्री की प्राथमिकता है कि लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुँचाया जाए और राहत सामग्री शीघ्र उपलब्ध कराई जाए। जलशक्ति विभाग के अधिकारी स्थिति से निपटने की तैयारियों की रिपोर्ट भी उन्हें देंगे।

दौरे का अंतिम चरण हमीरपुर जिले में होगा, जहाँ शाम 5:45 बजे मंत्री मेरापुर रमेडी के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण करेंगे। यहाँ वे स्थानीय नागरिकों से सीधा संवाद करेंगे और सरकार द्वारा जारी राहत कार्यों का जायजा लेंगे। स्वतंत्र देव सिंह ने कहा है कि सरकार हर स्थिति पर नजर रखे हुए है और हर प्रभावित व्यक्ति तक मदद पहुँचाना उनकी प्राथमिकता है।

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.

Comments are closed.